Lawrence Bishnoi Ke Dost: लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन उसके गैंग की चर्चा दिल्ली-मुंबई से लेकर कनाडा तक हो रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई गैंगस्टर भारत से फरार होकर विदेशों में बैठे हैं और वहीं से गैंग ऑपरेट कर रहे हैं.
Trending Photos
Lawrence Bishnoi Top Companions: बिहार के पूर्णिया लोकसभा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन फिर भी लगातार उसका गैंग बढ़ता जा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) समेत विदेश में बैठे उसके साथी भारत में क्राइम कर रहे हैं.
दिल्ली-मुंबई से कनाडा तक लॉरेंस की चर्चा
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गैंग की चर्चा दिल्ली-मुंबई से लेकर कनाडा तक हो रही है. हाल में कनाडा की पुलिस ने खुद लॉरेंस गैंग का नाम लिया और दावा किया कि लॉरेंस के शूटर कनाडा में भी टारगेट किलिंग कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई गैंगस्टर भारत से फरार होकर विदेशों में बैठे हैं और वहीं से गैंग ऑपरेट कर रहे हैं.
विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के साथी?
एक, दो या तीन नहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े करीब 10 ऐसे गैंगस्टर्स हैं जो अलग-अलग देशों में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा की आखिरी लोकेशन अमेरिका और कनाडा में पता चली थी. हालांकि, ये समय-समय पर अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं. इनमें से कनाडा में गोल्डी बरार, लेख प्रीत फरीदकोट और सत्यवीर सिंह सन अबोहर हैं. इसके अलावा अमेरिका में अनमोल बिश्नोई (लारेंस का छोटा भाई), घरमान कहलोन, वीरेंदर और गुरप्यार बागापुराना हैं. जबकि, राजा उर्फ मोंटी की इंग्लैंड, मनीष भंडारी की थाईलैंड और लखा कुरुक्षेत्र की पुर्तगाल आखिरी लोकेशन थी.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट में सलमान खान सबसे ऊपर, जानें हिट लिस्ट में और कौन-कौन शामिल
2018 में पहली बार सार्वजनिक हुई थी सलमान से दुश्मनी
पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी पहली बार 2018 में सार्वजनिक हुई थी, जब बिश्नोई ने जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान कहा था, 'हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे मुझ पर बिना किसी कारण के अपराध का आरोप लगा रहे हैं.' तब से, अभिनेता को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैंऔर यह मामला इस साल अप्रैल में उस समय सुर्खियों में छा गया था, जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.
जेल से लॉरेंस ने कई घटनाओं को दिया अंजाम
अधिकारी ने कहा कि जेल में बंद होने के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, 2023 में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत कई जाने माने लोगों की हत्या करने में कथित तौर पर कामयाब रहा. इसके अलावा उसने कनाडा में गायक एपी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल के घरों के बाहर गोलीबारी की भी साजिश रची. गैंग ने सितंबर 2023 में खालिस्तानी समर्थक सुखा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)