'कई विपक्षी नेताओं ने की विदेश भागने की तैयारी', CM योगी ने क्यों दिया ये बयान
Advertisement
trendingNow11110441

'कई विपक्षी नेताओं ने की विदेश भागने की तैयारी', CM योगी ने क्यों दिया ये बयान

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विपक्ष (Opposition) को घेरते हुए कई सवाल उठाए हैं. बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा है कि सपा (SP) समेत कई विपक्षी दलों (Opposition Parties) के नेताओं ने विदेश (Abroad) भागने की तैयारी कर ली है.

'कई विपक्षी नेताओं ने की विदेश भागने की तैयारी', CM योगी ने क्यों दिया ये बयान

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावों (Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड जीत (Massive Victory) और अपनी हार का अहसास होते ही सपा (SP) सहित कई विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) ने विदेश (Abroad) भागने की तैयारी कर ली है.

  1. सीएम योगी ने बोला विपक्ष पर हमला
  2. 'विपक्षी नेताओं ने की विदेश भागने की तैयारी'
  3. सपा पर लगाए गंभीर आरोप

महराजगंज जिले (Maharajganj District) के सिसवा में विधान सभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में फिर पूर्ण बहुमत (Absolute Majority) प्राप्त कर सरकार बनाने के रास्ते पर बढ़ चली है और यह अहसास होते ही सपा सहित विपक्षी नेताओं ने विदेश भागने की तैयारी कर ली है.' 

विदेश भागने की तैयारी में विपक्ष

उन्‍होंने दावा किया है, 'कोई ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) जाने की फिराक में है तो कोई नेपाल (Nepal) भागने की तैयारी में है.' बता दें कि बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने योगी (Yogi) पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने बाबा मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) को वापस उनके घर गोरखपुर (Gorakhpur) भेजने का मन बना लिया है. मुख्यमंत्री ने पैकर्स एंड मूवर्स (Packers and Movers) को बुलाया है और गोरखपुर की हवाई यात्रा का टिकट भी खरीद लिया है.

ये भी पढें: अगर साइकिल की सवारी की तो उत्तर प्रदेश से गायब हो जाएगी बिजली : अमित शाह

सपा पर कसा तंज

योगी (CM Yogi) ने दावा किया कि भाजपा (BJP) का नारा 'सबका साथ और सबका विकास (Development)' है जबकि सपा (SP) का नारा 'सबका साथ लेकिन सिर्फ सैफई खानदान (Saifai Family) का विकास' है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार (BJP Government) बनने पर गरीबों की जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action) होती रहेगी और देश-प्रदेश की सुरक्षा (Security) के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा.

विपक्ष पर लगाए कई आरोप

मुख्यमंत्री (CM) ने आरोप लगाया कि 5 साल पहले लोगों को राज्य में बिजली (Electricity) नहीं मिलती थी. तब बिजली की जाति और मजहब (Caste and Religion) हुआ करता था, तब बिजली आती भी नहीं थी. मगर भाजपा सरकार (BJP Government) के शासन में बिना किसी भेदभाव के सबको बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि अब नौजवानों को रोजगार (Employment) मिल रहा है और स्कूल (School), कॉलेज (College), आईटीआई (ITI), यूनिवर्सिटी (University) और मेडिकल कॉलेज (Medical College) बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि महराजगंज में भी मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला सरकार ने किया है.

ये भी पढें: PM मोदी का अखिलेश पर हमला, बोले- काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई

'प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा'

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दावा किया, 'एक बार फिर भाजपा (BJP) 300 पार के लक्ष्य को पूरा कर प्रचंड बहुमत की सरकार (Thumping Majority Government) बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) के पक्ष में चल रही प्रचंड आंधी और सुनामी को देखकर कह सकता हूं कि भाजपा एक बार फिर 10 मार्च को तीन सौ पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी.'

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news