इस केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, PM मोदी लेंगे भाग
Advertisement
trendingNow1652847

इस केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, PM मोदी लेंगे भाग

योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. 

इस केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, PM मोदी लेंगे भाग

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन इस बार लेह(Leh), लद्दाख में होगा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) लेह में मौजूद रहेंगे. लेह लद्दाख में इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. 

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पीएम मोदी का लद्दाख का यह पहला दौरा होगा. गौरतलब है कि पिछले साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से का विशेष राज्य का दर्ज खत्म कर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. 

गौरतलब है कि पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. योग दिवस की पहल पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी. 

11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को " अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित कर दिया गया. यह  संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news