Live Updates: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल भी बताए जाए रहे हैं. इसके अलावा देश और दुनिया की अन्य बड़ी खबरों से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए.
Trending Photos
Breaking News Live Updates: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक वाहन में करंट उतरने से इसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था.
वहीं संसद का मानसून सत्र जारी है. आज लोकसभा में नियम 193 के तहत महंगाई पर चर्चा हो सकती है. इसके लिए शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की ओर से एक नोटिस प्राप्त हुआ है. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का निधन हो गया है. अचानक हुए हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है. वह वाराणसी के मकबूल आलम रोड स्थित शुभम हॉस्पिटल में भर्ती थे.
बनारस बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद राय ने बताया कि रविवार देर रात 10:30 बजे के करीब मेजर हार्ड अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें पहले त्रिमूर्ति हास्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. परिवार वाले उसके बाद शुभम हास्पिटल भी ले गए जहां कोई एक्टिविटी नहीं हुई. फिर हास्पिटल के डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की. वहीं, शिवसेना के सांसद संजय राउत को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चाल भूमि घोटाले में कथित धनशोधन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर