ISRO Sun Mission Live Updates: चंद्रयान-3 के बाद भारत ने आज एक और इतिहास रच दिया है. सूर्य की स्टडी के लिए इसरो ने अपने पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को लॉन्च कर दिया है.
Trending Photos
Aditya L1 ISRO Solar Mission Live Updates: भारत अब तेजी से स्पेस पावर (Space Power) बनता जा रहा है. भारत ने चंद्रमा पर फतह पाने के बाद आज सूर्य के अध्ययन के लिए अपना पहला आदित्य-एल1 (Aditya L1) मिशन लॉन्च कर दिया है. इस मिशन की सफलता के साथ ही भारत सूर्य तक पहुंचने वाले गिने-चुने देशों की सूची में शामिल हो जाएगा. आदित्य-एल1 का मकसद सूर्य की किरणों का अध्ययन करना है. आदित्य-एल1 उद्देश्य CORONA से निकलने वाली गर्मी और गर्म हवाओं की स्टडी करना है. इसरो (ISRO) इस मिशन की मदद से सौर वायुमंडल और तापमान का अध्ययन करेगा. आदित्य-एल1 सौर तूफानों के आने की वजह, सौर लहरों और उनका धरती के वायुमंडल पर क्या असर होता है इसका भी पता लगाएगा. मिशन आदित्य-L1 (Mission Aditya L1) को ISRO के ISTRAC के साथ यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के सैटेलाइट ट्रैकिंग सेंटर भी ट्रैक करेंगे. आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग के साथ भारत की स्पेस एजेंसी ISRO दुनिया की उन चुनिंदा अंतरिक्ष एजेंसियों में शुमार हो जाएगी जिन्होंने अब तक सूर्य की स्टडी के लिए मिशन लॉन्च किए हैं. इस लिस्ट में अमेरिका (US) का नासा (NASA), यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA), जापान और चीन के अंतरिक्ष मिशन का नाम शामिल है.