Assembly Election 2021 LIVE Updates: राजनाथ सिंह का ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- सुरक्षा में कमी के कारण लगी चोट
Advertisement
trendingNow1866562

Assembly Election 2021 LIVE Updates: राजनाथ सिंह का ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- सुरक्षा में कमी के कारण लगी चोट

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही हैं. पश्चिम बंगाल के अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी चुनाव होने वाले हैं. विधान सभा चुनाव से जुड़े पल पल की अपडेट (Assembly Election 2021 Live Update) के लिए लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए...

Assembly Election 2021 LIVE Updates: राजनाथ सिंह का ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- सुरक्षा में कमी के कारण लगी चोट
LIVE Blog
16 March 2021
14:23 PM

बंगाल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है जनता का पैसा: राजनाथ सिंह

पश्चिम बंगाल के सबंग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'बंगाल में जनता के लिए जो पैसा आता है उसका 15%-25% भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आपके मंत्रियों और आपकी सरकार पर हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'जिस दिन भाजपा की सरकार बन जाएगी यहां कटमनी, तोलाबाजी और गुंडागर्दी बंद हो जाएगी. केवल सड़क बनाने के लिए मोदी जी ने 25,000 करोड़ रुपये दिए. वह पैसा कहां है और कितनी सड़कें बनीं? पश्चिम बंगाल तेजी से पीछे जा रहा है. इसके लिए ममता दीदी जिम्मेदार हैं.'

13:38 PM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर में रोड शो कर रहे हैं.

13:30 PM

ममता बनर्जी को बीजेपी पर निशाना

ममता बनर्जी ने कहा, 'सारे दर्द मै सहन कर लेती हूं, जिनके पैरों में चोट लगती है उनको ही पता है कि कितना दर्द होता है.' उन्होंने आगे कहा, 'पूरे भारत में बीजेपी के आने से नोटबंदी से गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से बहुत तकलीफ हुई है. मोदी को बोलिए फ्री में गैस दें, ममता दीदी फ्री में खाद देती है. बीजेपी के आने के बाद हजारों कल कारखाने बंद हो गए हैं.' ममता बनर्जी ने कहा, 'केंद्र सरकार आज बैंक को प्राइवेट कर रही है, अगले दिन बैंक से पैसा निकलेगा या नहीं यह भी नहीं पता.'

13:13 PM

पश्चिम बंगाल के दासपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'ममता दीदी ने इन 10 सालों में पश्चिम बंगाल के विकास के लिए क्या किया? तबाही के अलावा दीदी ने कुछ नहीं किया. चारों तरफ हिंसा है, बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने राज्य में हिंसा को रोके.' इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की चोट पर भी निशाना साधा और कहा, 'जांच एजेंसी ने कहा कि चोट लगी है तो उनकी सुरक्षा में कमी के कारण लगी है, ना कि बीजेपी के कारण.'

12:33 PM

बंगाल से TMC की विदाई निश्चित: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'तमाम बाधाओं को तोड़ते हुए उपस्थित भाईयों और बहनों का हृदय से स्वागत करता हूं. बंगाल की धरती सदैव से भारत के अंदर परिवर्तन की धरती रही है, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती रही है. इस धरती ने रामकृष्ण परम हंस, स्वामी विवेकानंद, टैगोर को दिया, सुभाष चंद्र बोस को भी इसी धरती ने दिया था. बीजेपी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी इसी धरती ने दी है. ये वही धरती है, जिसने भारत को राष्ट्रगान और वंदे मातरम दिया. बंगाल की धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं.' योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि बंगाल से टीएमसी की विदाई निश्चित है.'

11:15 AM

दिलीप घोष का ममता बनर्जी पर निशाना

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, 'ममता बनर्जी हारने के डर से पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रही हैं. लोग उनको रिजेक्ट कर चुके हैं. सपने देखने में क्या जाता है.' उन्होंने कहा, 'हमको बोलते हैं कि धर्म की राजनीति करते हैं. आप मस्जिद में जाएंगे और नमाज पढ़ेंगे. अब मंदिर में जाना शुरू किया है.'

10:51 AM

ममता बनर्जी 19-20 मार्च को नंदीग्राम में करेंगी प्रचार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपनी चोट के बाद पहली बार नंदीग्राम जाएंगी. ममता बनर्जी 19 और 20 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करेंगी. बता दें कि 10 मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी नंदीग्राम (Nandigram) के बिरुलिया गांव में घायल हो गई थीं और उनके पैरों में चोट लगी थी.

10:19 AM
10:17 AM

बीजेपी नेता अनिल जैन ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, '10 साल में जो बंगाल में किया. सब चौपट कर दिया. कानूनी व्यवस्था खत्म हो गई. अगर सब कुछ सही रहता तो उनको सहयोगी उनको छोड़ते नहीं. चुनाव आयोग ने कहा है कि हमला नहीं हुआ है. ये उनकी बौखलाहट है. टीएमसी की खौफनाक स्थिति है. प्रदेश में असहिषुण्ता है. पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है, इसलिए वो बौखला रही हैं.'

10:16 AM

आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'ममता बनर्जी को शौक नहीं है कि वो अपने पैर में प्लास्टर बांध कर प्रचार कर रही हैं. अगर यह ममता बनर्जी का ड्रामा है तो चुनाव आयोग ने कदम क्यों उठाया. जनता पर भरोसा रखिए.'

07:53 AM

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, 'गृहमंत्री अमित शाह जिस तरीके से बात करते हैं, उससे अफसोस होता है. किसी को कोई चोट लगता है तो हम अफसोस प्रकट करते हैं, लेकिन अमित शाह मजाक बनाते हैं.'

07:51 AM

जेपी नड्डा का विष्णुपुर में रोड शो

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर है और वह सुबह 11:00 बजे से विष्णुपुर में रोड शो करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा विष्णुपुर में ही दोपहर दो बजे एक बैठक में हिस्सा लेंगे और दोपहर तीन बजे कोतुलपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

07:49 AM

बांकुरा में ममता बनर्जी की 3 रैलियां

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांकुरा में तीन रैलियां करेंगी. ममता बनर्जी दोपहर 12.30 बजे लतोरा में, दोपहर 2 बजे छतना में और दोपहर 3.30 बजे रायपुर में रैली को संबोधित करेंगी.

07:47 AM

योगी आदित्यनाथ करेंगे तीन रैलियां

योगी आदित्यनाथ सुबह 11 से 12 बजे तक पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 1 बजे बांकुरा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक मेदिनीपुर में रैली को संबोधित करेंगे.

07:43 AM

बांकुरा में ममता बनर्जी-योगी आदित्यनाथ आमने-सामने

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव को लेकर आज बांकुरा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आमने-सामने होंगे. ममता बनर्जी एक बार फिर व्हीलचेयर से तीन रैलियां करेंगी, तो वहीं योगी आदित्यनाथ बांकुरा के अलावा पुरुलिया और मेदिनीपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

07:42 AM

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.

असम की 126 सीटों पर 3 चरण में मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, असम (Assam) की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. राज्य में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. असम में पहले चरण में 47 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.

केरल में 6 अप्रैल को 140 सीटों पर वोटिंग

केरल (Kerala) में विधान सभा की 141 सीटें हैं, जिसमें से 140 निर्वाचित और एक सीट नामित होती है. केरल की 140 विधान सभा सीटों पर एक फेज में चुनाव (Kerala Assembly Election 2021) संपन्न कराया जाएगा और राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. मतों की गणना 2 मई को की जाएगी.

तमिलनाडु-पुडुचेरी में भी 1 चरण में होंगे चुनाव

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सभी 234 विधान सभा सीटों पर एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी. तमिलनाडु में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में भी 30 विधान सभा सीटों पर चुनाव 6 अप्रैल को होंगे, जबकि मतगणना 2 मई को होगी. पुडुचेरी में विधान सभा की 33 सीटें हैं, जिसमें से 30 विधायकों का चुनाव वोटिंग के द्वारा होगी है, जबकि 3 नॉमिनेटेड विधायक होते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news