By Poll Result Live Update: मंडी लोक सभा सीट पर कांग्रेस की जीत, राजस्थान में भी दिखाया दम
Advertisement

By Poll Result Live Update: मंडी लोक सभा सीट पर कांग्रेस की जीत, राजस्थान में भी दिखाया दम

By Poll Result Live Update: 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तीन लोक सभा और 29 विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. जिन सीटों पर लोक सभा उपचुनाव हुए उनमें दादर और नागर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है. वहीं विधान सभा उपचुनाव में असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3-3 सीटें, बिहार की 2, कर्नाटक की 2, राजस्थान की 2, आंध्रप्रदेश की 1, हरियाणा की 1, महाराष्ट्र की 1, मिजोरम की 1 और तेलंगाना की 1 सीट शामिल है. इन 29 विधान सभा सीटों में से बीजेपी के पास पहले करीब आधा दर्जन सीटें थीं, वहीं कांग्रेस के पास नौ सीटें और बाकी सीटें क्षेत्रीय पार्टियों के पास थीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
LIVE Blog
02 November 2021
15:08 PM

हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर और जुब्बल-कोठकाई विधानसभा सीटों से कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वहीं अर्की सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.

14:36 PM

धारियावाड़ विधान सभा सीट पर कांग्रेस की जीत

कांग्रेस उम्मीदवार नागराज मीणा ने राजस्थान की धारियावाड़ विधान सभा सीट पर 18725 वोटों से जीत दर्ज की.

14:32 PM

बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू की जीत

बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट पर 23 राउंड की गिनती खत्म हो गई है और जेडीयू (JDU) उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने 12698 वोट से जीत दर्ज की है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.

14:25 PM

मध्य प्रदेश बीजेपी में जश्न का माहौल

मध्य प्रदेश के जोबट उप चुनाव में निर्णायक बढ़त के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है. भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह मीठा किया. वहीं भाजपा की उम्मीदवार सुलोचना रावत ने इस जीत का श्रेय प्रदेश नेतृत्व के साथ जोबट विधान सभा सभा के स्थानीय कार्यकर्ताओं को दिया है.

14:03 PM

राजस्थान-हिमाचल में बीजेपी को झटका

विधान सभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में करारा झटका लगा है और कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. राजस्थान में दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश की सभी तीन सीटों पर कांग्रेस को बढ़त हासिल है.

14:01 PM

कर्नाटक में बीजेपी ने एक सीट पर किया कब्जा

भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कर्नाटक की सिंदगी विधान सभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि हंगल में कांग्रेस आगे चल रही है.

13:38 PM

असम में एक सीट पर बीजेपी की जीत

असम के थौरा विधान सभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि बाकी 4 विधान सभा सीटों पर मतगणना जारी है.

13:37 PM

ममता बनर्जी ने दी जीत की बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर टीएमसी की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा, 'चारों विजयी उम्मीदवारों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई! यह जीत लोगों की जीत है, क्योंकि इससे पता चलता है कि कैसे बंगाल हमेशा प्रचार और नफरत की राजनीति पर विकास और एकता को चुनेगा. लोगों के आशीर्वाद से, हम वादा करते हैं कि हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेंगे.'

13:30 PM

बंगाल में दो विधान सभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत

पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में से दो सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि दो अन्य सीटों पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. दिनहाटा विधान सभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार उदयन गुहा ने जीत दर्ज की है, जबकि गोसाबा सीट पर भी टीएमसी ने कब्जा कर लिया है.

13:12 PM

बिहार विधान सभा उपचुनाव 2 सीटों पर मतगणना जारी

कुशेश्वरस्थान: 15वें राउंड की काउंटिंग के बाद जदयू के अमन भूषण हजारी 7078 वोट से आगे चल रहे हैं और अब तक उनको कुल 39325 वोट मिले हैं. वहीं राजद के गणेश भारती दूसरे नंबर पर हैं और अब तक कुल 32247 वोट मिले हैं.

तारापुर: 9 वें राउंड के बाद राजद 2684 वोट से आगे चल रही है. राजद के अरुण कुमार साह को अब तक कुल 26803 वोट मिले हैं, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 24119 वोट मिले हैं.

13:02 PM

मध्यप्रदेश उपचुनाव अपडेट

1. खंडवा लोक सभा सीट- 64 हजार 818 वोट से बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल आगे.
2. पृथ्वीपुर विधान सभा सीट- भाजपा प्रत्याशी 2775 मतों से आगे.
3. जोबट विधान सभा सीट- भाजपा की सुलोचना रावत 11600 वोटो से आगे.
4. रेगांव विधान सभा सीट- कांग्रेस उम्मीदवार 3004 वोट से आगे.

11:21 AM

किस सीट पर कौन चल रहा है आगे?

- हिमाचल की तीन सीटों पर कांग्रेस आगे.
- मध्य प्रदेश की 2 सीटों से बीजेपी और 1 पर कांग्रेस आगे.
- आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी आगे.
- तेलंगाना की एक सीट से बीजेपी आगे.
- असम की तीन सीटों से बीजेपी आगे, दो सीटों से यूनाइटेड पीपल्स पार्टी (लिबरल) आगे.
- बिहार की एक सीट से राजद और एक से जदयू आगे.
- महाराष्ट्र की एक सीट से कांग्रेस आगे.
- मेघालय की तीन सीटों में से एक पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और दो से नेशनल पीपल्स पार्टी आगे.
- पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी आगे.
- राजस्थान की दो सीटों से कांग्रेस आगे.
- कर्नाटक की दो सीटों में एक पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे.
- हरियाणा की एक विधानसभा सीट से रालोद आगे चल रही है.

11:19 AM

विधान सभा उपचुनाव कॉउंटिंग अपडेट

- आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी आगे
- तेलंगाना की एक सीट से बीजेपी आगे
- असम की तीन सीटों से बीजेपी आगे, दो सीटों से यूनाइटेड पीपल्स पार्टी (लिबरल) आगे
- बिहार की एक सीट से राजद और एक से जदयू आगे
- हिमाचल की तीन सीटों में से एक पर निर्दलीय, एक पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी आगे 
- महाराष्ट्र की एक सीट से कांग्रेस आगे
- मेघालय की तीन सीटों में से एक पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और दो से नेशनल पीपल्स पार्टी आगे
- पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी आगे
- राजस्थान की दो सीटों से कांग्रेस आगे
- मध्य प्रदेश की तीन सीटों से बीजेपी आगे 
- कर्नाटक की दो सीटों में एक पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे
- हरियाणा की एक विधानसभा सीट से रालोद आगे चल रही है

10:21 AM

कर्नाटक की सिंदगी विधान सभा सीट पर 12 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार रमेश भुसनुर (Ramesh Bhusanur) 19718 वोट से आगे चल रहे हैं.

बीजेपी - 54,406
कांग्रेस - 34,688
जेडीएस - 2,333

10:15 AM

पश्चिम बंगाल की चारों विधान सभा सीटों पर टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और टीएमसी चारों सीट गोसाबा, खरदाहा, शांतिपुर और दिनहाटा से आगे चल रही है.

दिनहाटा- 7वें दौर के बाद टीएमसी आगे चल रही है. टीएमसी उम्मीदवार उदयन गुहा 54000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
शांतिपुर- तीसरे दौर के बाद टीएमसी आगे चल रही है.
खरदाहा- तीसरे दौर की काउंटिंग के बाद टीएमसी आगे चल रही है. टीएमसी मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय 12 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
गोसाबा- छठे दौर की काउंटिंग के बाद तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है.
(इनपुट- पूजा मेहता)

10:08 AM

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'पूरा विश्वास है कि हम चुनाव जीत रहे हैं और भारी मतों से हम जीतेंगे. प्रशासन या कुछ लोग गड़बड़ी न करे, इसलिए हम दरभंगा आए हुए है. यहां कई मंत्री आए हुए है और हम सभी लोगों पर नजर रखे हुए है. इस बार धांधली, जनादेश का हरण नहीं होने देंगे. हमारा दायित्व है की जनादेश का हरण न हो, बेईमानी न हो और इस चीज को रोकने के लिए हम यहां आए हैं.'

10:04 AM

कौन कहां से चल रहा है आगे?

- असम की दो विधान सभा सीटों से बीजेपी आगे चल रही है.
- हरियाणा की एक विधान सभा सीट से इनेलो आगे चल रही है.
- हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में से एक पर निर्दलीय और दो पर कांग्रेस आगे.
- कर्नाटक की दो सीटों में से एक पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे.
- हिमाचल की तीन सीटों बीजेपी आगे.
- मिजोरम की एक सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट आगे.
- राजस्थान की दो सीटों से कांग्रेस आगे.
- पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी आगे.

10:01 AM

बिहार की कुशेश्वरस्थान पर राजद आगे

बिहार विधान सभा उपचुनाव में 2 सीटों पर मतगणना जारी है. कुशेश्वरस्थान सीट पर दूसरे चरण में भी राजद के गणेश भारती 510 वोट से आगे चल रहे हैं और उन्हें अबतक कुल 4926 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर चल रहे जदयू के अमन भूषण हजारी को अब तक कुल 4416 वोट मिले हैं.

10:00 AM

खंडवा लोक सभा सीट पर बीजेपी आगे

मध्य प्रदेश की खंडवा लोक सभा सीट से भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल आगे चल रहे हैं.

08:39 AM

मंडी सीट पर कांग्रेस को बढ़त

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट पर चल रही काउटिंग में कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रत्याशी प्रतिभा सिंह बीजेपी के प्रत्याशी कौशल ठाकुर से आगे चल रही हैं.

08:29 AM

कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

- मंडी में प्रतिभा सिंह का मुकाबला भाजपा के खुशामल सिंह ठाकुर से है. मेघालय में पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर ई. लिंगदोह यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के टिकट पर मावफलांग से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक कैनेडी सी खैरीम और एनपीपी से जिला परिषद (एमडीसी) के मौजूदा सदस्य लम्फ्रांग ब्लाह से है.

- इनेलो के नेता अभय चौटाला के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई ऐलनाबाद विधान सभा सीट पर इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल और भाजपा-जजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा से है, जो हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख एवं विधायक गोपाल कांडा के भाई हैं.

- दादर और नगर हवेली लोक सभा सीट से सात बार के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन डेलकर शिवसेना उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला भाजपा के महेश गावित और कांग्रेस के महेश धोडी से है. तेलंगाना के हुजूराबाद विधान सभा सीट पर सत्तारूढ़ टीआरएस, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

- राजस्थान में वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत और धारियावाड़ से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा. वल्लभनगर में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने धारियावाड़ से नागराज मीणा को भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

08:28 AM

किस पार्टी के पास थी कितनी सीट?

13 राज्यों की 29 विधान सभा सीटों में से बीजेपी के पास पहले करीब आधा दर्जन सीटें थीं, वहीं कांग्रेस के पास नौ सीटें और बाकी सीटें क्षेत्रीय पार्टियों के पास थीं.

08:25 AM

किस राज्य में कितनी सीटों पर मतगणना

13 राज्यों की 29 विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसमें असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3-3 सीटें, बिहार की 2, कर्नाटक की 2, राजस्थान की 2, आंध्रप्रदेश की 1, हरियाणा की 1, महाराष्ट्र की 1, मिजोरम की 1 और तेलंगाना की 1 सीट शामिल है.

08:22 AM

इन तीन लोक सभा सीटों पर मतगणना

जिन सीटों पर लोक सभा उपचुनाव हुए उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है. मंडी सीट बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा, खंडवा सीट बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के कारण खाली हुई थी. वहीं दादर और नागर हवेली सीट निर्दलीय लोक सभा सदस्य मोहन डेलकर के निधन के बाद खाली हुई थी.

08:22 AM

वोटों की गिनती शुरू

13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तीन लोक सभा और 29 विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. इसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कई राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है, जबकि बिहार की दोनों विधान सभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है.

Trending news