Breaking News 1 October: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए. यहां पल-पल का अपडेट जानिए.
Trending Photos
Breaking News Live Update: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' स्वच्छता अभियान (Swachhta Abhiyan) की शुरुआत करने वाले हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी इस अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए लोगों को अपने परिवार के साथ इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस अभियान से कई बड़े नेता भी जुड़ेंगे. गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में, दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुग्राम में श्रमदान करेंगे. वहीं, मुंबई में इस अभियान को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं जिसमें सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार शामिल होंगे. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.