Daily News Brief: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, ट्रेन यातायात के लिए बंद किया गया ब्रिज
Advertisement
trendingNow11791460

Daily News Brief: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, ट्रेन यातायात के लिए बंद किया गया ब्रिज

Breaking News Latest Update of 23 July: देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर का ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Daily News Brief: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, ट्रेन यातायात के लिए बंद किया गया ब्रिज
LIVE Blog

Breaking News Live Update: बड़ी खबर मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) से जुड़ी हुई है. जहां शनिवार को चुड़ाचांदपुर में एक बार फिर गोलीबारी हुई है. इस बीच खबर है कि महिलाओं के साथ हुई हैवानियत के मामले में एक और आरोपी पकड़ लिया गया है. ये आरोपी नाबालिग है. अब तक कुल 6 आरोपी दबोचे जा चुके हैं. उधर मणिपुर के मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है. मणिपुर के मुद्दे पर 'I.N.D.I.A'' गठबंधन के नेता 24 जुलाई को संसद के गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. दूसरी खबर बाढ़-बारिश (Flood-Rain) और तबाही से जुड़ी हुई जो देश के कई राज्य झेल रहे हैं. गुजरात के जूनागढ़ में कई गाड़ियां पानी के सैलाब में बह गईं. कई और राज्यों में भी भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. तीसरी खबर है कि महाराष्ट्र के यवतमाल में तेज बारिश (Heavy Rainfall) में कई लोग फंस गए हैं. NDRF की टीम लगातार लोगों को सुरक्षित जगहों पर जा रही है. अब तक 200 से भी ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. देश-दुनिया की हर खबर यहां जानिए.

23 July 2023
17:00 PM

8 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल से जिंदा निकला मासूम

नालांदा के कुल गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है. 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद NDRF की टीम ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

16:02 PM

महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने कल के लिए पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.

 

15:27 PM

नालंदा के कुल में बड़ा हादसा

नालंदा के कुल गांव में एक बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

15:19 PM

कल कई विधायक ले सकते हैं बीजेपी की सदस्यता

सूत्र के मुताबिक कल कई विपक्षी नेता बीजेपी जॉइन कर सकते हैं, कल 12 बजे बीजेपी कार्यालय पर नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी. कई पूर्व विधायकों और नेताओं की ज्वाइनिंग इसमें हो सकती है. सूत्रों की मानें तो SP और RLD के कुछ नेता बीजेपी में शामिल होंगे. इनमें राजपाल सैनी पूर्व सांसद मुजफ्फरनगर (RLD), साहब सिंह सैनी पूर्व मंत्री सहारनपुर, जगदीश सोनकर पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक मछली शहर जौनपुर (SP), सुषमा पटेल पूर्व विधायक मुंगरा जौनपुर (SP), अंशुल वर्मा पूर्व विधायकों का नाम शामिल हैं.

15:07 PM

नालंदा में बड़ी दुर्घटना

नालंदा के कुल गांव में एक बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

15:04 PM

मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा फोन

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फिर आया धमकी भरा फोन. कल रात एक बजे धमकी भरा फोन आया था. कॉलर ने बताया कि RDX से भरा एक ट्रक मुंबई से गोवा की तरफ बढ़ रहा है और ट्रक में दो पाकिस्तानी के बैठने की सूचना दी. मुंबई पुलिस ने गोवा पुलिस और ATS को इस धमकी कॉल की सूचना दी है जो मामले की जांच में जुटे हैं.

14:00 PM

अमरोहा में बिल्डिंग गिरने से हादसा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई है. यहां एक पुरानी इमारत थी और बताया गया है कि इस इमारत को 9 मजदूर तोड़ रहे थे, जिनमें से 2 की मृत्यु की खबर मिली है. बचाव अभियान जारी है.

13:30 PM

मणिपुर हिंसा की पीड़िता के पति का इंटरव्यू, Zee News पर EXCLUSIVE

12:55 PM

Seema Haider News: सचिन से पूछताछ में बड़ा खुलासा, 10 से 17 मार्च काठमांडू में साथ थे सीमा-सचिन

12:13 PM

तमिलनाडु में NIA का ताबड़तोड़ एक्शन

तमिलनाडु में आज NIA का ताबड़तोड़ एक्शन दिखा. एजेंसी ने आज 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. 2019 में हुए मर्डर के मामले में ये छापेमारी की गई है.

12:00 PM

Manipur Video viral: मणिपुर हैवानियत मामले में कार्रवाई, बाकी आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें तेज

11:30 AM

भारी बारिश के बाद गुजरात में बिगड़े हालात, तटीय इलाकों में प्रशासन ने दी चेतावनी

11:00 AM

Gujarat Flood: गुजरात में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट', 3-4 दिनों तक तटीय इलाकों पर भारी बारिश के आसार

10:40 AM

Himachal Flood update: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 25 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका

10:16 AM

पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया गया है, इसको लेकर इस्लामपुर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. BJYM के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खान का दावा है कि उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर के एक पार्टी कार्यकर्ता की उनकी दुकान पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

09:53 AM

Breaking: Delhi- टैक्सी में लगी आग, हादसे में बाल-बाल बचे कार सवार

09:35 AM

Breaking News: रूस के मॉस्को में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत 10 घायल

09:22 AM

दिल्ली में बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

दिल्ली में एक बार फिर यमुना डरा रही है. आज सुबह यमुना का जलस्तर 205.90 मीटर दर्ज किया गया. कई इलाकों में जलभराव का खतरा बना हुआ है.

08:55 AM

TOP 100: सुबह की 100 बड़ी खबरें सुपरफास्ट अंदाज में

08:24 AM

नोएडा के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है कि हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसकी वजह से नोएडा के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

08:00 AM

क्रीमिया में रूस के गोला-बारूद डिपो पर यूक्रेन का हमला, रूस ने किया जवाबी हमला

07:35 AM

Manipur Violence: मणिपुर पीड़िता के पति ने बयां किया दर्द- 'पत्नी को निर्वस्त्र कर किया रेप'

07:10 AM

Delhi Flood Breaking: Yamuna का जलस्तर फिर पहुंचा खतरे के पार, निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर चेतावनी

07:00 AM

गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात

सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश से हालात बिगड़े हैं. दो नेशनल हाईवे बंद हैं. मौसम विभाग ने आज के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया.

06:40 AM

भारत ने वियतनाम को दिया INS 'कृपाण' का तोहफा

भारत ने वियतनाम को हथियारों से लैस INS 'कृपाण' गिफ्ट किया. ये भारतीय नौसेना का 32 साल तक अहम हिस्सा रहा.

06:20 AM

पहाड़ से मैदान तक बारिश का अलर्ट

महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट है. हिमाचल, मध्य प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है.

06:00 AM

मणिपुर में फिर से खूनी संघर्ष

मणिपुर के चुराचांदपुर में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसा हुई. अंधेरे में फायरिंग हुई. इसके अलावा महिलाओं से दरिंदगी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर आज कांग्रेस मौन सत्याग्रह करेगी.

05:58 AM

हथिनी कुंड से छोड़ा गया 2.9 लाख क्यूसेक पानी

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के करीब है. जलस्तर फिर बढ़ेगा. हथिनी कुंड से 2.9 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. हिंडन का जलस्तर बढ़ने से गाजियाबाद, नोएडा के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news