G20 Summit 2023 Live Updates 9 September: जी-20 सम्मेलन के तहत दुनिया भर के नेता 9 और 10 सितंबर, 2023 को दिल्ली में वैश्विक मुद्दों पर महामंथन करेंगे. आज क्या कुछ खास होगा जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ...
Trending Photos
G 20 Summit 2023 Delhi Live Updates 9 September: दुनियाभर के बड़े नेता जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत में हैं. 9 और 10 सितंबर को वैश्विक समस्याओं पर मंथन होना है. इस सिलसिले में पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेश, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसरों के साझा मूल्यों पर जोर दिया और कहा कि ये देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण थे. पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जो बाइडन ने ट्वीट किया कि अमेरिका और भारत की साझेदार आज जितनी मजबूत है वह इससे पहले कभी नहीं रही. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली में बेहद खास तैयारियां की गई हैं. कई स्थानों पर भारत की संस्कृति को दिखाने वाली प्रतिमाएं और प्रतीक चिह्न लगाए गए हैं. जी-20 समिट के वेन्यू भारत मंडपम में नटराज की भी शानदार प्रतिमा लगाई गई है. पढ़ें, जी-20 से जुड़ा हर लाइव अपडेट...