पंचतत्व में विलीन हुए जनरल रावत और उनकी पत्नी, बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि
IAF Chopper Crash: सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) का हेलीकॉप्टर Mi-17 V5 तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था. इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के कई अधिकारियों की भी मौत हो गई. सीडीएस बिपिन रावत जिस हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के वेलिंगटन जा रहे थे उसमें उनकी पत्नी अलावा दो सैन्य अफसर, जवान और हेलीकॉप्टर के चालक दल में शामिल सदस्य मौजूद थे. ये जनरल साहब की आखिरी यात्रा के साथी थे. हेलीकॉप्टर में सवार इन 14 लोगों में से एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जीवित हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और देश उनकी सलामती की दुआ मांग रहा है. जनरल बिपिन रावत समेत हादसे के शिकार सभी लोगों को देश नम आंखों से याद कर रहा है.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Dec 10, 2021, 05:10 PM IST
देश की तीनों सेनाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाले पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी रावत ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. तीनों सेनाओं के संयुक्त दस्ते ने 17 तोपों की सलामी देकर अपने चीफ को आखिरी विदाई दी. माहौल बहुत भावुक बना हुआ है.
16:33 PM
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दोनों बेटियों कृतिका व तारिणी रावत ने अपने माता-पिता को आखिरी श्रद्धांजलि दी. दोनों बहनों ने बरार स्कवायर में अंतिम संस्कार की जिम्मेदारियां निभाईं. दोनों बहनों ने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर लाल रंग की साड़ी चढ़ाई. इस तरह की साड़ी सुहागन के रूप में मरने पर किसी दिवंगत महिला के शरीर पर चढ़ाई जाती है. देश के बहादुर जनरल को आखिरी विदाई के वक्त पूरा बरार स्कवायर भारत माता की जय और 'जनरल रावत अमर रहें' के नारों से गूंज रहा है.
16:14 PM
देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को दिल्ली के बरार स्कवायर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है. देश की तीनों सेनाओं के मौजूद चीफ के अलावा पूर्व चीफ, कई राजनेता, राजदूत और सैन्य अटैचे इस मौके पर शमसान घाट में मौजूद हैं.
15:50 PM
बरार स्कवायर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को देश की बड़ी शख्सियतों की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, जनरल वीके सिंह ने जनरल रावत को पुष्प चक्र अर्पित किया. विभिन्न देशों के सैन्य अधिकारियों और राजदूतों ने पार्थिव शरीरों पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
15:44 PM
भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्रीलंका, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के सैन्य कमांडर भी बरार स्कवायर में मौजूद हैं. इनमें श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा, पूर्व सीडीएस एडमिरल रवींद्र चंद्रसिरी विजेगुनारत्ने (रिटायर्ड), भूटान की रॉयल आर्मी के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस ब्रिगेडियर दोरजी रिनचेन, नेपाली सेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बाल कृष्ण कार्की और बांग्लादेश की सेना के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल वेकर-उज़-ज़मान शामिल हैं.
15:42 PM
फ्रांस ने भी जनरल रावत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. राजदूत ने कहा, 'भारत में तैनात फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा, जनरल रावत एक महान सैन्य, दृढ़ संकल्पित और फ्रांस के महान दोस्त थे. उन्हें वास्तव में प्यार से याद किया जाएगा.'
15:16 PM
CDS जनरल रावत समेत 13 सेनाधिकारियों के आकस्मिक निधन पर ब्रिटेन ने शोक व्यक्त किया है. भारत में तैनात ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स एलिस ने कहा कि जनरल रावत जैसे एक महान नेता, एक सैनिक और एक अच्छे इंसान को खोना भारत के लिए बहुत दुखद है. राजदूत ने कहा कि जनरल रावत ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने रक्षा के क्षेत्र में यूके और भारत के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में बड़ा योगदान दिया. दोनों देशों के लिए यह बड़ा नुकसान है.
12:50 PM
शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट के ब्रार स्क्वायर स्थित श्मशान घाट जाने के लिए निकल चुका है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम और जनरल बिपिन रावत अमर रहे के नारे लगा रहे हैं. राजकीय सम्मान के साथ शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई हो रही है.
12:49 PM
इस बीच भारतीय वायु सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि IAF ने 08 दिसंबर 21 को हुए दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा. तब तक शहीदों की गरिमा का सम्मान करते हुए बेबुनियादी अटकलों से बचें.
IAF has constituted a tri-service Court of Inquiry to investigate the cause of the tragic helicopter accident on 08 Dec 21. The inquiry would be completed expeditiously & facts brought out. Till then, to respect the dignity of the deceased, uninformed speculation may be avoided.
शहीद सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा दिल्ली में स्थित उनके आवास से दोपहर 2 बजे निकलेगी. उनकी अंतिम यात्रा के कामराज रोड से राजाजी रोड, तीन मूर्ति, सरदार पटेल रोड और धौला कुंआ से होते हुए ब्रार स्क्वायर जाएगी.
10:53 AM
सीडीएस जनरल बिपिन रावत को देश हमेशा याद करेगा. अंतिम यात्रा से पहले सड़क किनारे पोस्टर लगाए गए. आज शाम करीब 4 बजे CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार होगा. दिल्ली कैंट में ब्रार स्क्वायर स्थित श्मशान घाट में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार होगा.
10:49 AM
शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर कई देशों के राजदूत भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. बांग्लादेश के राजदूत ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
10:28 AM
शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता हरीश रावत भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच चुके हैं.
10:21 AM
सीडीएस जनरल बिपिन रावत को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर एनसीपी चीफ शरद पवार भी मौजूद हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच सकते हैं.
10:19 AM
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच गया है. सुबह 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक आम नागरिक सीडीएस को श्रद्धांजलि देंगे. साढ़े 12 बजे के बाद सेना के अधिकारी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
10:17 AM
शहीद ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर का पार्थिव शरीर दिल्ली के ब्रार स्क्वायर स्थित श्मशान घाट पहुंच चुका है. थोड़ी देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. श्मशान घाट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं.
10:15 AM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच चुके हैं. अमित शाह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देंगे.
10:08 AM
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में उनके आवास पर पहुंच जाएगा. यहां अलग-अलग रैंक के अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. सूत्रों के मुताबिक, कई राज्यों के सीएम भी सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
08:34 AM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच चुके हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को अपना बड़ा भाई कहकर संबोधित किया था.
08:34 AM
हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर के घर मीडिया को जाने की इजाजत नहीं है. आज 9 बजकर 15 मिनट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
08:20 AM
शहीद ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर का अंतिम संस्कार आज (शुक्रवार को) सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर होगा. बेस अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर निकल चुका है. उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.
08:11 AM
पूरा देश सीडीएस बिपिन रावत को नम आंखों से नमन कर रहा है. उनके फैसलों और उनकी बहादुरी पर नाज कर रहा है. दिल्ली में आज सीडीएस बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. पहले जनता सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देगी, फिर सैन्य अफसर और जवान 12.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक सलामी देंगे.
08:11 AM
बता दें कि आज (शुक्रवार को) सीडीएस बिपिन रावत को अंतिम विदाई दी जाएगी. दिल्ली में ब्रार स्क्वायर स्थित श्मशान स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. आज दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी. शाम 4 बजे सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
08:11 AM
बीती शाम दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 पार्थिव शरीर को लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़ी शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
08:11 AM
सीडीएस बिपिन रावत के बॉडीगार्ड रहे सुशील कुमार ने बताया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत बेहद मिलनसार व्यक्ति थे. अपने से छोटे कर्मचारियों को भी पूरा मान सम्मान देते थे. वो इतने बड़े पद पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए इंसान रहे. इस क्षति की भरपाई नहीं हो सकती. उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है.
08:10 AM
सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. जैसे देश की सेवा और सुरक्षा के लिए सीडीएस बिपिन रावत तत्पर रहते थे वैसे ही अपने गांव के लिए भी उनके बड़े बड़े सपने थे. सीडीएस बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह ने बताया कि वो यहां स्कूल खोलना चाहते थे. 3 साल पहले जब वो यहां आए थे तो सड़क बनवाने की बात कही थी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.