LIVE: केजरीवाल से मिलेंगी सुनीता, 30 मिनट का मिला है टाइम
Advertisement
trendingNow12309856

LIVE: केजरीवाल से मिलेंगी सुनीता, 30 मिनट का मिला है टाइम

Breaking News Live updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ....

LIVE: केजरीवाल से मिलेंगी सुनीता, 30 मिनट का मिला है टाइम
LIVE Blog

Parliament Session 2024 Live Updates today: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने नीट पेपर समेत अन्य परीक्षाओं के पर्चे लीक होने को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि सरकार दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस ने NEET PAPER LEAK को लेकर आज भी प्रदर्शन किया. UP में RSS ने नई पहल शुरू की है. दत्तात्रेय होसबोले लखनऊ दौरे पर हैं. वो दलितों और किसानौों तक जाएंगे. ग्राम पंचायत तक अब शाखा स्थापित करने यानी विस्तार का लक्ष्य रखा गया है.

27 June 2024
20:15 PM

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय से रवाना हो गई हैं. कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को हर दिन 30 मिनट तक अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक्साइज पॉलिसी मामले में 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं.

19:00 PM

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का अमित शाह से मुलाकात
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया ट्वीट, "आज नए संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और उनका अभिनंदन किया. मैंने गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल के लिए भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.''

17:45 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हो रही इंडिया ब्लॉक की बैठक, देखें वीडियो:-

17:28 PM

कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए: मोहन यादव 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस चुनाव के समय एक अलग रोल में रहती है चुनाव के बाद असली चरित्र सामने लाती है...सैम पित्रोदा के शर्मनाक बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था और जैसे ही चुनाव निकल गए उन्हें फिर से वापस कांग्रेस में ले लिया. पूरे देश के सामने कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए और सैम पित्रोदा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए."

17:00 PM

मल्लिकार्जुन खड़गे के घर INDIA  गठबंधन की बैठक 
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद जयराम रमेश INDIA  गठबंधन के नेताओं की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे हैं. एससीपी नेता शरद पवार भी INDIA  गठबंधन के नेताओं की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंच चुके हैं.

15:25 PM

लाल कृष्ण आडवाणी को दिल्ली AIIMS से मिली छुट्टी
बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बुधवार देर रात को तबीयत बिगड़ने के बाद आडवाणी को AIIMS में भर्ती कराया था. एम्स ने इसकी पुष्टि की है. आडवाणी को बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद एम्स में एडमिट किया गया था.  96 वर्षीय आडवाणी उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. देर रात तक अस्पतालों उनकी हालत स्थिर थी. आडवाणी को जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था.

14:15 PM

राहुल गांधी का कल पहला भाषण
Parliament session Live Today: 
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कल लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी का ये पहला भाषण होगा. नए संसद भवन में राहुल गांधी को विपक्ष के नेता का कमरा भी आज allot हो गया है.

13:50 PM

Lok Sabha Session: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति रखे जाने और प्रधानमंत्री मोदी के अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराए जाने के बाद राज्यसभा की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी. 
 

13:45 PM

Parliament Session Live: आपातकाल का जिक्र होते ही विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा 
सदन के अंदर अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने जैसे ही देश में लगाए गए आपातकाल के उस दौरा का जिक्र किया तो विपक्षी सांसदों ने सदन के अंदर शोर मचाना शुरू कर दिया. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान आपातकाल के उस दौरा का जिक्र करते हुए कहा कि आज 27 जून है. 25 जून 1975 को लागू हुआ आपातकाल संविधान पर बड़े और सीधे हमले का काला अध्याय था. उस दौरान पूरे देश में हाहाकार मच गया था. लेकिन ऐसी असंवैधानिक ताकतों पर देश ने जीत हासिल करके दिखाई. क्यों कि भारत के मूल्य में गणतंत्र की परंपराएं रही हैं. राष्ट्रपति के ऐसा बोलते ही पीएम मोदी ने मेज थपथपाकर उनकी इस बात का समर्थन किया. 

12:09 PM
12:02 PM

Parliament Session 2024 Live Updates: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'आपातकाल संविधान पर सीधे हमले का सबसे बड़ा और काला अध्याय था. आज भी विभाजनकारी ताकतें लोकतंत्र को कमजोर करने, देश के भीतर और बाहर से समाज में खाई पैदा करने की साजिश रच रही हैं.'

12:00 PM

Parliament Session 2024 Live Updates: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'सीएए कानून के तहत सरकार ने शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है; मैं ऐसे लोगों के बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.'

11:49 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी है.सरकार डिजिटल इंडिया, डाक नेटवर्क का इस्तेमाल करके दुर्घटना और जीवन बीमा का कवरेज बढ़ाने के लिए काम कर रही है.'

11:48 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं के मामलों की उच्च-स्तरीय जांच की जा रही है; दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. '

11:47 AM

Neet Papar Leak : राष्ट्रपति के अभिभाषण में पेपर लीक का जिक्र

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'सरकार पेपर लीक के दोषियों को सजा दिलाने ते लिए प्रतिबद्ध है. पेपर लीक के दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.'

11:45 AM

Parliament Session 2024 Live: पेपर लीक पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा-'हाल की परीक्षाओं में हुई पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को दंड दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.'

11:43 AM

Parliament Session Live, Lok Sabha Session Live : राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'बैंकों की मजबूती उन्हें ऋण आधार बढ़ाने में सक्षम बनाती है, राष्ट्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देती है.'

11:40 AM

Parliament Session Live, Lok Sabha Session Live : राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'लोकसभा और विधानसभाओं में अधिक भागीदारी की मांग करने वाली महिलाओं को महिला आरक्षण कानून से अधिकारसंपन्न बनाया गया है. '

11:38 AM

Parliament Session Live, Lok Sabha Session Live : राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'पिछले 10 साल में कई पुरानी समस्याओं का समाधान किया गया. केंद्रीय बजट भविष्योन्मुखी दस्तावेज होगा, सुधारों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.'

11:34 AM

Parliament Session 2024 Live:राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'पूर्वोत्तर में विकास के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून धीरे-धीरे हटाने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है.'

11:33 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे.'

11:32 AM

Parliament Session Live, Lok Sabha Session Live : राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'सरकार की गारंटी पर जनता ने विश्वास जताया है. गरीबी के हालात को कम करना और आम आदमी का उत्थान सरकार की प्राथमिकता है.'

11:30 AM

Parliament Session 2024 Live:राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा-'सरकार पूर्वोत्तर में स्थायी शांति के लिए काम कर रही है. पिछले 10 साल में कई पुरानी समस्याओं का समाधान किया गया.'

11:29 AM

Parliament Session 2024 Live Update: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'सरकार ने गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.8 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया है.'

11:27 AM

Parliament Session 2024 Latest Update: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया है.भारत ने कई वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाए हैं.'

11:25 AM

Parliament Session 2024 Live Update: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव 

राष्ट्रपति ने जब भारत की विकसित भारत के विजन की बात की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेज थपथपाकर अपनी खुशी जताई.

11:14 AM

Parliament Session 2024 Live Update: राष्ट्रपति का अभिभाषण लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा- 'सरकार कृषि उत्पादों के भंडारण की दिशा में काम कर रही है; कृषि उपजों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाया गया है.दुनिया भर में जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है; भारतीय किसान इस मांग को पूरा करने में सक्षम हैं. सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है.'

11:10 AM

Lok Sabha Session 2024 Live Updates: राष्ट्रपति का अभिभाषण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग को बधाई दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा कि कश्मीर में मतदान के कई रिकॉर्ड टूटे; घाटी ने देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया. उन्होंने ये भी कहा- केंद्रीय बजट भविष्योन्मुखी दस्तावेज होगा, सुधारों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बृहस्पतिवार को संसद भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वागत किया. इस अवसर पर एक अधिकारी हाथ में ‘राजदंड’ (सेंगोल) लिए हुए था.

11:05 AM

सरकार के काम करने पर भरोसा: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए अपने अभिभाषण की शुरुआत की. राष्ट्रपति ने कहा सरकार के कामकाज पर उन्हें पूरा भरोसा है. बीते पांच सालों में भारत टॉप फाइव इकॉनमी वाला देश बन गया. संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि राज्यों के विकास से ही देश का विकास होगा.' अब केंद्र सरकार भारत को तीसरी बड़ी इकॉनमी बनाने की दिशा में काम कर रही है. ऐसे में इस कार्यकाल में सभी सेक्टरों को मजबूत करने पर जोर है. राष्ट्रपति ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी आय बढ़ाने और उनकी दशा सुधारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

11:00 AM

Parliament session Live Updates: संसद सत्र लाइव

राष्ट्रपति संसद भवन पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में वो संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.

09:02 AM

Yamen News: क्या करेगा हूथी?

यमन ने बैलिस्टिक मिसाइल हातेम 2 का सफल परीक्षण किया है. सॉलिड फ्यूल्ड ये हाइपरसॉनिक मिसाइल इंटेलिजेंट कंट्रोल सिस्टम से लैस हैं. जिसकी मदद से वो रास्ते में ही अपना टारेगट बदल सकती है. इस मिसाइल को यमन ने ही बनाया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि अगर ये हूती विद्रोहियों के हाथ लग गई तो पूरे इलाके के लिए बहत बड़ा खतरा पैदा जाएगा.

 

08:54 AM

NEET PAPER LEAK NEWS: NEET पेपर लीक के तार लखनऊ तक पहुंचे

RO और सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के मास्टरमाइंड रवि अत्रि और डॉक्टर शरद कुमार के गिरोह का हाथ. हालाकि दोनों आरोपी अभी जेल में बंद है. CBI की लखनऊ टीम भी एक्टिव हो गई है. टीम ने पुराना ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है. जल्द पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति लेगी टीम.

08:28 AM

NEET PAPER LEAK ROW

NEET पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबर
संजीव मुखिया की गिरफ्तारी की कोशिश नहीं
मुखिया-रॉकी की गिरफ्तारी की कोशिश नहीं
पेपर लीक के दिन पुलिस को मिली जानकारी
सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं पकड़ा
EOU की पुलिस डायरी में मिले सबूत 

 

08:10 AM

Lucknow news: 112 एडवोकेट अब नहीं लड़ पाएंगे मुकदमा

लखनऊ पुलिस ने जमीन पर कब्जा मारपीट और अन्य आपराधिक मामलों में लिप्त 112 वकीलों का पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश की है. पुलिस ने यूपी बार काउंसिल से वकीलों की वेशभूषा में अवैध कब्जे, मारपीट और धमकाने के मामलों में वांक्षित वकीलों पर लगाम लगाने की शिकायतों पर ये फैसला लिया है. पुलिस कमिश्नरेट ने 1 जनवरी 2024 को अधिवक्ता सेल का गठन किया था. इस सेल गठित होते ही वकीलों की शिकायतें पहुंचने लगी थीं. जनवरी से अब तक 149 शिकायत पहुंची है जिसमें 92 अवैध कब्जे और 57 धमकाने और मारपीट के जांच के बाद 30 मामले ऐसे पाए गए. जिसमे वकील के विषभूषा में अवैध कब्जा समेत कई अपराध किए गए हैं. ऐसे आरोपी वकीलों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. अब इन वकीलों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है.'

07:50 AM

West Nengal News: प.बंगाल: बच्चा चोर होने के संदेह में रेल यात्रियों ने महिला को पीटा

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बिराटी रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोर होने के संदेह में यात्रियों ने एक लोकल ट्रेन में महिला की पिटाई कर दी. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला को रेलवे पुलिस कर्मियों ने भीड़ से बचाया. यात्रियों का आरोप है कि महिला ने बच्चा चोरी किया था. अधिकारी ने बताया कि महिला ने दावा किया कि बच्चा उसी का है और वह मूलरूप से पड़ोसी राज्य की निवासी है तथा फिलहाल उत्तर 24 परगना जिले के दमदम इलाके में रह रही है. अधिकारी ने बताया कि बच्चा महिला के साथ सहज लग रहा था, लेकिन जीआरपी कर्मी अब भी आरोपों की जांच कर रहे हैं और उसे दमदम स्थित उसके घर ले गए हैं.

07:30 AM

RSS Active in UP: यूपी में संघ हुआ सक्रिय

लोकसभा चुनाव के बाद पहले दौरे पर लखनऊ पहुँचे सरकार्यवाह दत्तात्रेय. आज क्षेत्रीय, विभाग और जिला प्रचारकों को संबोधित करेंगे. दत्तात्रेय बैठक के समापन के बाद सरकार और भाजपा के साथ भी समन्वय बैठक कर सकते हैं. कल हो सकती है संघ, सरकार और संगठन की लखनऊ में समन्वय बैठक.

07:01 AM

RSS Mohan Bhagwat News: संघ प्रमुख का गाजीपुर दौरा

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत 1 जुलाई को गाजीपुर जाएंगे. वीर अब्दुल हमीद पर लिखी गई किताब का विमोचन करेंगे. संघ प्रमुख वीर अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन के अनुरोध पर गाजीपुर पहुंचेंगे.

06:45 AM

खड़गे के घर पर क्या हुई बात?
INDIA  गठबंधन के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर मीटिंग हुई.  गठबंधन के नेताओं की बैठक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "बैठक में आज सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. जिस तरीके से स्पीकर का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है."

06:15 AM

NEET ROW: उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों से मानसून सत्र के दौरान नीट का मुद्दा उठाने को कहा

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले बुधवार को यहां पार्टी विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक की. पार्टी के एक विधायक ने कहा कि ठाकरे ने उनसे सत्र के दौरान ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ (नीट)-स्नातक में कथित अनियमितताओं और किसानों के मुद्दों को उठाने को कहा. विधायक ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चाहते हैं कि पार्टी के विधायक राज्य में मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन का मुद्दा भी उठाएं.

05:55 AM

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर

डोडा में आतंकियों की तलाश जारी. कल एनकाउंटर में मारे गए थे 3 आतंकी. आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद

Trending news