Ladakh Tank Accident: लद्दाख में टैंक से नदी पार करते वक्त हादसा, जलस्तर बढ़ने से पांच जवान शहीद
Advertisement
trendingNow12313354

Ladakh Tank Accident: लद्दाख में टैंक से नदी पार करते वक्त हादसा, जलस्तर बढ़ने से पांच जवान शहीद

Ladakh Tank Exercise: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में हुए हादसे में पांच जवान शहीद हो गए. बीते शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के लिए हो रही टैंक एक्सरसाइज के दौरान अचानक जलस्तर बढने से दुर्घटना हो गई.

सांकेतिक तस्वीर

Ladakh Tank Exercise: लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास शुक्रवार देर रात T-72 टैंक पर सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए. हादसे में डूबने की वजह से सभी शहीद हो गए. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह दुखद हादसा एक माइलस्टोन से करीब 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे हो रही मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान हुआ. टैंक में मौजूद टीम की बात करें तो उसमें एक जेसीओ और चार सैनिक थे.

बाढ़ में डूब गया टैंक

अधिकारियों ने बताया कि पांच सैनिकों को लेकर जा रहा टी-72 टैंक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गया. खबर मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची. इस हादसे को लेकर सेना की प्रतिक्रिया आई है. लेह स्थित 14 Corps ने अपने बयान में कहा- 28 जून 2024 की रात सैन्य प्रशिक्षण गतिविधि के बाद अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण सेना का टैंक फंस गया. उच्च जल प्रवाह और जल स्तर बढ़ने के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हुआ और टैंक में सवाल चालक दल के सभी सदस्य शहीद हो गए. भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में परिचालन के दौरान तैनात किए जाने के दौरान पांच बहादुर कर्मियों के मारे जाने पर खेद व्यक्त करती है. बचाव अभियान जारी है.'

रक्षामंत्री ने जताया शोक

राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा - 'लद्दाख में एक नदी के पार टैंक ले जाते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ.'  

 

TAGS

Trending news