Ladakh Tank Exercise: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में हुए हादसे में पांच जवान शहीद हो गए. बीते शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के लिए हो रही टैंक एक्सरसाइज के दौरान अचानक जलस्तर बढने से दुर्घटना हो गई.
Trending Photos
Ladakh Tank Exercise: लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास शुक्रवार देर रात T-72 टैंक पर सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए. हादसे में डूबने की वजह से सभी शहीद हो गए. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह दुखद हादसा एक माइलस्टोन से करीब 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे हो रही मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान हुआ. टैंक में मौजूद टीम की बात करें तो उसमें एक जेसीओ और चार सैनिक थे.
बाढ़ में डूब गया टैंक
अधिकारियों ने बताया कि पांच सैनिकों को लेकर जा रहा टी-72 टैंक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गया. खबर मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची. इस हादसे को लेकर सेना की प्रतिक्रिया आई है. लेह स्थित 14 Corps ने अपने बयान में कहा- 28 जून 2024 की रात सैन्य प्रशिक्षण गतिविधि के बाद अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण सेना का टैंक फंस गया. उच्च जल प्रवाह और जल स्तर बढ़ने के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हुआ और टैंक में सवाल चालक दल के सभी सदस्य शहीद हो गए. भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में परिचालन के दौरान तैनात किए जाने के दौरान पांच बहादुर कर्मियों के मारे जाने पर खेद व्यक्त करती है. बचाव अभियान जारी है.'
On 28 Jun 2024 night, while deinducting from a military training activity, an army tank got stuck in the Shyok River, near Saser Brangsa, Eastern Ladakh due to sudden increase in the water level. Rescue teams rushed to the location, however, due to high current and water levels,…
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) June 29, 2024
रक्षामंत्री ने जताया शोक
राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा - 'लद्दाख में एक नदी के पार टैंक ले जाते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ.'
Deeply saddened at the loss of lives of five of our brave Indian Army soldiers in an unfortunate accident while getting the tank across a river in Ladakh.
We will never forget exemplary service of our gallant soldiers to the nation. My heartfelt condolences to the bereaved…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 29, 2024