रेलवे के खाने में मिली छिपकली, यात्री ने रेल मंत्री को किया ट्वीट
Advertisement

रेलवे के खाने में मिली छिपकली, यात्री ने रेल मंत्री को किया ट्वीट

पूर्वा एक्सप्रेस के खाने में मिली छिपकली  (फोटोः  एएनआई)

नई दिल्लीः भारतीय रेल के खाने में छिपकली मिलने से रेलवे महकमा सकते में है. इस मामले में ट्विटर के जरिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भी शिकायत दी गई है. उत्तर प्रदेश के चंदौली में पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे जिस पैसेंजर को ट्रेन के खाने में छिपकली मिली उसने बाकायदे इसकी तस्वीर अपने ट्वीट के साथ शिकायत दर्ज कराई है.  

झारखंड से यूपी के लिए श्रद्धालुओं का एक समूह ट्रेन में सफर कर रहा था कि तभी उन्हें वेज बिरयानी परोसी गई, जब ट्रेन पटना के नजदीक थी. इसमें मरी हुई छिपकली मिली. एक व्यक्ति बीमार भी पड़ गया. जब टिकट चेकर और पेंट्रीकार के कर्मचारी से इसकी शिकायत की तो कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद पैसेंजर ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु का ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी.

इस ट्वीट का प्रभाव यह पड़ा कि जैसे ही ट्रेन यूपी के मुगलसराय स्टेशन के पास रुकी तो कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और बीमार शख्स को दवाइयां दीं. साथ ही कार्रवाई का भरोसा भी दिया.

मुगलसराय स्टेशन के सीनियर ऑफिसर किशोर कुमार ने बताया कि हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता यात्री की सेहत को लेकर है. ट्रेन के आने से पहले ही डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य को लेकर बातचीत हुो गई थी और उन्होंने दवाई बता दी थी. हम लोग जांच कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई करेंगे.

Trending news