Delhi Coronavirus Update: दिल्ली-NCR में हर दूसरा परिवार वायरल या कोविड के लक्षणों से परेशान, सर्वे में किया गया बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow11867187

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली-NCR में हर दूसरा परिवार वायरल या कोविड के लक्षणों से परेशान, सर्वे में किया गया बड़ा दावा

Covid In Delhi NCR: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिल्ली-NCR वालों के लिए अभी भी नहीं थमा है. Local Circles के सर्वे में दावा किया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में हर दूसरा परिवार फ्लू, वायरल या कोविड से पीड़ित है.

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली-NCR में हर दूसरा परिवार वायरल या कोविड के लक्षणों से परेशान, सर्वे में किया गया बड़ा दावा

Coronavirus Symptoms: दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के इलाके में रहने वाले लोग पिछले 3 हफ्ते से वायरल (Viral) के बारे में चिंता जता रहे हैं. फिर Local Circles ने अगस्त के दूसरे हफ्ते में इन बीमारियों के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक सर्वे किया, जिसमें पता चला कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग 21 फीसदी घरों में वायरल से पीड़ित लोग हैं. उनके परिवार में एक या एक से ज्यादा सदस्यों में वायरल के लक्षण हैं. वहीं, सितंबर आते-आते ये आंकड़ा 50 फीसदी तक पहुंच गया. Local Circles के ताजा सर्वे के मुताबिक, दिल्ली-NCR के हर दूसरे परिवार में कोविड, वायरल या फ्लू से पीड़ित लोग हैं.

दिल्ली-NCR में तेजी से बढ़ा कोविड और वायरल

पिछले महीने से जारी इन चिंताओं के बढ़ने के साथ ही Local Circles ने एक और सर्वे ये पता लगाने के लिए किया कि क्या इस वायरल बीमारी का प्रसार और हुआ है. सर्वे के दौरान Local Circles ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के 9 हजार से ज्यादा लोगों से बातचीत की. इसमें 61 फीसदी पुरुष और 39 प्रतिशत महिलाएं थीं.

हर दूसरा परिवार कोविड, वायरल या फ्लू से है पीड़ित

सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि आपके परिवार में कितने लोग हैं और वर्तमान में उनमें से कितने बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द और सांस संबंधी समस्या आदि जैसे एक या अधिक कोविड, फ्लू या वायरल बुखार के लक्षणों से पीड़ित हैं? इस सवाल का दिल्ली-एनसीआर के 9,389 लोगों ने जवाब दिया. उनमें से 50 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके परिवार में एक से तीन सदस्य कोविड, फ्लू या वायरल बुखार के लक्षणों के अस्वस्थ थे.

33% परिवारों में एक से ज्यादा लोग हैं परेशान

सर्वे में पता चला कि 50 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके घर में कोई भी फ्लू, वायरल या कोविड के लक्षणों से पीड़ित नहीं था. वहीं, 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार में एक सदस्य अस्वस्थ था, जबकि 17 फीसदी लोगों ने बताया कि उनके घर में 2 से 3 सदस्य कोविड, फ्लू या वायरल बुखार के लक्षणों से पीड़ित थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news