Lockdown: दिल्ली मेट्रो को ट्वीट कर लोग मांग रहे नौकरी, मिला ये जवाब
Advertisement
trendingNow1674181

Lockdown: दिल्ली मेट्रो को ट्वीट कर लोग मांग रहे नौकरी, मिला ये जवाब

दिल्ली मेट्रो के 26 साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसके चलते DMRC ने  MetroQuiz प्रतियोगिता की शुरुवात की है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के 26 साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसके चलते DMRC ने  MetroQuiz प्रतियोगिता की शुरुवात की है. DMRC अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोगों से अलग-अलग क्विज पूछ रहा है. 

  1. दिल्ली मेट्रो को ट्वीट कर लोग मांग रहे नौकरी
  2. दिल्ली मेट्रो ने शेयर की वेबसाइट की जानकारी
  3. दिल्ली मेट्रो के 26 साल पूरे होने जा रहे हैं 

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो तो नहीं चल रही लेकिन क्विज के जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश जारी है. इस कोशिश में उनसे कई लोग जुड़े है, लेकिन इस प्रतियोगिता में कुछ ऐसा भी हुआ है जिसका जिक्र जरूरी है. 

लोगों ने सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के चलते DMRC से नौकरी की मांग की है, जिसके जवाब में DMRC ने जो कहा, वो जानना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-  लोन माफी मामले में वित्त मंत्री ने दिखाए कड़े तेवर, कांग्रेस को दिए ताबड़तोड़ जवाब

आशीष सिंह नाम के सोशल मीडिया यूजर ने मेट्रो से पूछा,  “मुझे नौकरी की तलाश है, मैं इलेक्ट्रिक डिप्लोमा होल्डर हूं. आशीष की तरह ही एक और यूजर अंकिता ने पूछा, 'मैं कम्प्यूटर साइंस से बैचलर हूं, क्या मैं डीएमआरसी में किसी पोस्ट पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती हूं.'

fallback

ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने अपने Twitter हैंडल से जवाब देते हुए कहा, 'हैलो हमें लिखने का शुक्रिया! सभी नौकरी सम्बन्धी जानकारी हमारी Website पर पोस्ट की जाती है. आप हमारे साथ सम्पर्क बनाए रखिए.' 
 
मेट्रो के इस जवाब की काफी लोगों ने तारीफ की. खास तौर पर जब लॉकडाउन में जॉब की भारी किल्लत है, तब DMRC के जवाब से उन सभी लोगों को फायदा हो सकता है, जो मेट्रो में जॉब पाने के तरीकों से अनजान रहे होंगे. 

ये भी देखें- 

Trending news