मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 सीटर बस में 60 यात्री सफर कर रहे थे और प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. एमपीआरडीसी के अफसरों की जिम्मेदारी रोड मेंटेनेंस की थी, लेकिन सड़क खराब थी तो बनाई क्यों नहीं गई?
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए भीषण बस हादसे के 36 घंटे बाद शिवराज सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. हादसे की प्रारंभिक जांच में लापरवाही बरतने के दोषी पाए गए सीधी आरटीओ, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर सहित 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर बुधवार रात 11 बजे अफसरों पर यह एक्शन लिया गया.
इस तारीख से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट का इस्तेमाल हो जाएगा महंगा, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी?
''32 सीटर बस में 60 यात्री सफर कर रहे थे, प्रशासन कहां था?''
मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 सीटर बस में 60 यात्री सफर कर रहे थे और प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. एमपीआरडीसी के अफसरों की जिम्मेदारी रोड मेंटेनेंस की थी, लेकिन सड़क खराब थी तो बनाई क्यों नहीं गई? इसके लिए अफसर दोषी हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार को घटना स्थल पहुंचे थे. यहां से वह हादसे में मारे गए कुछ लोगों के परिजनों से मिले और संवेदना व्यक्त की. सीधी कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री ने रात 10 बजे बैठक की और लापरवाह अफसरों पर एक्शन लिया.
गुड गवर्नेंस को पलीता लगाते अफसर: CM हेल्पलाइन में Login तक नहीं करते, PMO की भी नहीं सुनते
सीधी की सड़क को जल्द ही चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस हादसे की विस्तृत जांच कराई जा रही है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर कई सवाल हैं. इसलिए हादसे की तह तक जाएंगे. जो दोषी पाया जाएगा, उसे सजा के लिए तैयार रहना होगा. मुख्यमंत्री ने सीधी में जिस सड़क पर जाम लगता है उसके जल्द समाधान का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा कि एमपीआरडीसी के एमडी और इंजीनियर गुरुवार तक सीधी पहुचं जाएंगे. सड़क का निर्माण लॉन्ग टर्म प्लान के तहत किया जाएगा. सड़क बनने तक दोनों तरफ का ट्रैफिक 6-6 घंटे के लिए रोका जाएगा. इस दौरान जिगना से भरतपुर तक वैकल्पिक सड़क का निर्माण किया जाएगा.
DAVV के प्रोफेसर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दीक्षांत समारोह संकट में, 194 को मिलना है गोल्ड मेडल
हादसे में 51 की मौत, 7 जिंदा बचे, अन्य की तलाश जारी
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 16 फरवरी की सुबह 7:30 बजे रामपुर नैकिन में सरदा गांव के पास बड़ा हादसा हो गया. यह जगह सीधी से 80 किलोमीटर और सतना से करीब 100 किलोमीटर दूर है. सीधी से सतना जा रही एक प्राइवेट बस 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिर गई. बस में 60 के करीब यात्री सवार थे, जबकि क्षमता सिर्फ 32 यात्रियों की थी. नहर से अब तक 51 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की जान बच गई है, अन्य की तलाश जारी है. मरने वालों में 16 यात्रियों की उम्र 25 साल या उससे कम है.
WATCH LIVE TV