नाबालिग छात्र ने ट्यूशन टीचर का जीना किया मुहाल, पॉर्न साइट पर बना दिया प्रोफाइल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh823414

नाबालिग छात्र ने ट्यूशन टीचर का जीना किया मुहाल, पॉर्न साइट पर बना दिया प्रोफाइल

आगरा में एक नाबालिग छात्र ने अपनी ही ट्यूशन टीचर के साथ कुछ ऐसा किया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया. पढ़िए पूरी खबर.. 

सांकेतिक तस्वीर

आगरा: 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र का दिल अपनी ट्यूशन टीचर पर आ गया. जब महिला टीचर ने उसे तवज्जो नहीं दी तो उसने टीचर के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसे एस्कॉर्ट बता दिया. इतना ही नहीं छात्र ने एक पॉर्न साइट पर टीचर का मोबाइल नंबर और फोटो भी अपलोड कर दी. इसके बाद तो टीचर के पास अनजान मोबाइल कॉल्स की झड़ी लग गई. 

साइबर पुलिस ने किया खुलासा

छात्र की इस हरकत से महिला टीचर परेशान हो गई और तनाव में रहने लगी. बात जब ज्यादा बढ़ गई तो महिला शिक्षक ने पुलिस में शिकायत की. जब इस पूरे मामले की जांच साइबर क्राइम सेल ने की तो मामला खुल गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग छात्र और उसके एक रिश्तेदार युवक को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें: पुरुषों को रोज करना चाहिए छुहारा और दूध का सेवन, मिलते हैं चमत्कारिक फायदे

तनाव में रहने लगी थी शिक्षिका
ये पूरा मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली शिक्षिका रकाबगंज थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाती है. दो महीने से उसके मोबाइल पर अंजान लोगों के कॉल आ रहे थे. लोग उससे अश्लील बात करते थे. जिससे शिक्षिका परेशान हो गई, वह तनाव में रहने लगी. इसके बाद उसे पुलिस से शिकायत की थी. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है. 

एकतरफा प्यार में उठाया कदम
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि छात्र, शिक्षिका के प्रति आकर्षित होने लगा था. जब वो शिक्षिका से ट्यूशन लेता था तभी उसका दिल टीचर पर आ गया था. जब शिक्षिका ने उसे नजरअंदाज किया तो उसने ट्यूशन छोड़ दी. इसके बाद शिक्षिका का मोबाइल नंबर सर्च कर फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया और शिक्षिका को एस्कॉर्ट बता दिया.

ये भी पढ़ें: चुंबन कांड को लेकर विवादों में आए डॉक्टर को बनाया शाजापुर CMHO, कांग्रेस ने ली चुटकी

ये भी पढ़ें: बचपन में चल बसी मां, पिता ने करवाया बाल विवाह, पति निकला शराबी, अब 17 सालों से बस में हैं कंडक्टर

WATCH LIVE TV

Trending news