कई बीमारियों में रामबाण है अश्वगंधा! दूध के साथ नियमित सेवन से दूर होगी कमजोरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh809850

कई बीमारियों में रामबाण है अश्वगंधा! दूध के साथ नियमित सेवन से दूर होगी कमजोरी

कोरोना महामारी के समय इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए लोग कई तरहों की चीजों को डाइट में शामिल कर रहे है. अश्वगंधा भी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अश्वगंधा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. अपने औषधीय गुणों से भरपूर अश्वगंधा के सेवन से कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. आज हम आपको अश्वगंधा के फायदे बताएंगे. चलिए जानते है अश्वगंधा के फायदे.

सर्दियों में कड़कनाथ की बढ़ी डिमांडः केंद्र सरकार ने फार्मिंग बढ़ाने पर दिया जोर, जानिए क्यों है खास

इम्यून सिस्टम मजबूत होगा
कोरोना महामारी के समय इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए लोग कई तरहों की चीजों को डाइट में शामिल कर रहे है. आप इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए डाइट में अश्वगंधा को भी शामिल कर सकते है. अश्वगंधा के सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होने लगेगा.

पाचन ठीक रहता है
कई लोगों को पाचन से संबंधित समस्याओं से परेशान रहते है, इसलिए रोजाना एक गिलास दूध में एक चम्मच अश्वगंधा और शहद मिलाकर पीने से पाचन तंत्र ठीक रहता है, इससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना इस मिश्रण का सेवन करे.

यूरिक एसिड कम होगा
यूरिक एसिड के मरीजों के लिए अश्वगंधा काफी फायदेमंद साबित होता है. अश्वगंधा के सेवन से जोड़ों की सूजन और दर्द से छुटकारा भी मिलता है. रोजाना अश्वगंधा का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होगा.

मामूली बात पर भिड़े दो युवक, हाथापाई के दौरान नीचे गिरा आर्किटेक्ट, डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत

कमजोरी दूर करें
अश्वगंधा के सेवन से कमजोरी दूर होती है. शरीर को मजबूत बनाने के लिए रोजाना एक गिलास दूध में अश्वगंधा पाउडर मिलाकर पीना चाहिए. इस मिश्रण का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.

हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रण करें
ब्लड प्रेशर नियंत्रण रखने के लिए अश्वगंधा का सेवन करना चाहिए. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को रोजाना एक गिलास दूध के साथ अश्वगंधा पाउडर का सेवन करना चाहिए. इसके नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है.

नींद की समस्या दूर होगी
कई लोग नींद न आने की समस्या से परेशान रहते है. अश्वगंधा का सेवन करने से अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है. रात को अच्छी और गहरी नींद के लिए रोजाना एक गिलास दूध के साथ अश्वगंधा का सेवन करे. नियमित रूप से अश्वगंधा और दूध का सेवन करने से अच्छी और गहरी नींद आती है.

SSB जाने का सुनहरा मौका, 1522 पदों के लिए नहीं किए हैं आवेदन तो तुरंत करे अप्लाई

लिवर रोगों से बचाव
अश्वगंधा में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण लिवर में होने वाली सूजन की समस्या दूर करने में सहायक होता है. यह सूजन कम करता है. अगर रात में सोने से पहले दूध के साथ इसका सेवन किया जाए तो काफी फायदेमंद होगा.

WATCH LIVE TV

डिस्क्लेमर: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. हम इसके फायदों की पुष्टि नहीं करते हैं. सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें

Trending news