Gunnaur Chunav Result: MP की इस सीट पर त्रिकोणीय होता है मामला, इस बार किसकी होगी सत्ता? देखें नतीजे
Advertisement

Gunnaur Chunav Result: MP की इस सीट पर त्रिकोणीय होता है मामला, इस बार किसकी होगी सत्ता? देखें नतीजे

Gunnaur Election Result 2023: गुनौर विधानसभा सीट पर हर बार त्रिकोणीय मामला फंसता है. पन्ना जिले की ये सीट SC के लिए रिजर्व है. इस बार यहां BJP से राजेश कुमार वर्मा और कांग्रेस से जीवन लाल सिद्धार्थ प्रत्याशी हैं. देखें विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023- 

Gunnaur Chunav Result: MP की इस सीट पर त्रिकोणीय होता है मामला, इस बार किसकी होगी सत्ता? देखें नतीजे

Gunnaur Assembly Election Result 2023:  पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है. इस सीट पर हमेशा त्रिकोणीय मामला देखने को मिलता है. BJP और कांग्रेस के अलावा यहां BSP भी इस सीट पर मजबूत है. इस बार यहां मुकाबला BJP के राजेश कुमार वर्मा और कांग्रेस के जीवन लाल सिद्धार्थ के बीच है. साथ ही BSP प्रत्याशी देवीदीन भी यहां टक्कर में हैं.  2018 में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 

गुनौर विधानसभा चुनाव 2023 
गुनौर विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदला है. कांग्रेस ने 2018 में जीतकर इस सीट से विधायक बने  शिवदयाल बागरी की टिकट काटते हुए इस बार जीवन लाल सिद्धार्थ को मौका दिया है. वहीं, BJP ने एक बार फिर पिछली बार हारे प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा पर भरोसा जताया है. BSP प्रत्याशी देवीदीन भी यहां टक्कर में हैं. 

गुनौर विधानसभा सीट 
गुनौर विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीट है, जो पन्ना जिले में आती है. इस सीट पर हमेशा भाजपा, कांग्रेस और बसपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होता है. यहां पर मतदाताओं की संख्या की बात करें तो अनुसूचित जाति वर्ग से कनबजिया, बर्मनियां और अहिरवार समाज के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां ब्राह्मण मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है.

गुनौर विधानसभा चुनाव 2018
पवई विधानसभा सीट पर साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी प्रहलाद लोधी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. BJP प्रत्याशी प्रहलाद लोधी को 79647 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक के खाते में 55967 वोट आए थे. प्रहलाद लोधी ने  23680 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. 

Trending news