Assembly Elections 2023: बिना वोटर आईडी कार्ड भी आप कर सकते हैं मतदान, इन डॉक्यूमेंट्स को रखें अपने साथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1962502

Assembly Elections 2023: बिना वोटर आईडी कार्ड भी आप कर सकते हैं मतदान, इन डॉक्यूमेंट्स को रखें अपने साथ

How To Vote Without Voter ID Card: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में अगर किसी मतदाता ने अपना मतदान पत्र खो दिया है तो वो परेशान न हो क्यों कि बिना वोटर आई डी कार्ड के भी वोट दिया जा सकता है. जानते हैं कैसे और इस दौरान किन जरूरी डॉक्यूमेंटस को साथ रखना होगा. 

Assembly Elections 2023: बिना वोटर आईडी कार्ड भी आप कर सकते हैं मतदान, इन डॉक्यूमेंट्स को रखें अपने साथ

Vote Without Voter ID Card: मतदाताओं के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने अपना वोटर आई डी कार्ड खो दिया है और आपके पास मतदान पर्ची भी नहीं है तो आपको फिकर करने की जरूरत नहीं है. बिना वोटर आई डी कार्ड के भी आप मतदान कर सकते हैं. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. ऐसे में अगर आपका नाम मतदान सूची में जुड़ा हुआ है तो आप बिना वोटर आई डी कार्ड के भी मतदान कर सकेंगे. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट अपने साथ रखने होंगे. 

बिना वोटर आई डी कार्ड के मतदान
जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है, उनके पास अगर वोटर आई डी कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने 11 प्रकार के ऐके दस्तावेजों को पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी है, जिन्हें दिखाकर वोटर वोट दे सकते हैं. 

इन डॉक्यूमेंट को रखें अपने साथ
वोटिंग के दौरान आप नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक दस्तावेज अपने साथ रख सकते हैं. इन्हें दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं- 
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- NPR के तहत RGI  द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- किसी स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
- केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- पेंशन कार्ड
- श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- सांसदों/विधायकों/एमएलसी आदि को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में थम गया प्रचार, अब डोर टू डोर कैंपेन, जानिए आगे की पूरी प्रोसेस

ऐसे चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम
वोटर्स लिस्ट में अपना नाम चेक करें के लिए-
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं 
- यहां  दाईं ओर 'Search in electoral roll' पर क्लिक करें
- अब अपना स्टेट रजिस्टर करें और भाषा चुनें.
- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स जैसे- नाम, उपनाम, जन्म तिथि, लिंग भरें
- अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें
- कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें
- लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगी

Trending news