MP Election 2023: मायावती समेत बसपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, शिवराज सरकार में मंत्री रहे रुस्तम सिंह का नाम भी शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1934914

MP Election 2023: मायावती समेत बसपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, शिवराज सरकार में मंत्री रहे रुस्तम सिंह का नाम भी शामिल

 बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.

MP Election 2023: मायावती समेत बसपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, शिवराज सरकार में मंत्री रहे रुस्तम सिंह का नाम भी शामिल

MP Election 2023: बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती, आनंद कुमार, राज्यसभा सांसद राम जी गौतम, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और शिवराज सरकार में मंत्री रहे रुस्तम सिंह को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मायावती 6 नवंबर को झांसी की सबसे करीबी निवाड़ी क्षेत्र में जनसभा कर मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगी.

दलित वोट बैंक पर नजर 
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सटे मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड, ग्वालियर- चम्बल संभाग के साथ रीवा और सतना संभाग की सभी सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं. जो दलित वोटों को साधने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए काफी रहेगे.

fallback

मायावती कहां करेगी रैलियां 
जानकारी के मुताबिक झांसी से सटे निवाड़ी जिले से मायावती चुनाव कैंपन शुरू करेगी. उसके बाद मुंगावली, छतरपुर, और दमोह के बाद सतना, भिंड, मुरैना में चुनावी रैलिया करेगी. बसपा के मध्य प्रदेश प्रभारी व केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर मुकेश अहिरवार के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती मध्य प्रदेश में 9 चुनावी रैलियां करेंगी.

ऐसा रहेगा मायावती का दौरा
- 6,7,8,10 और 14 नवंबर को मायावती का मध्यप्रदेश दौरा...
- बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी 9 जनसभाएं.
- 6 नवम्बर को अशोकनगर (मुगावली), निवाड़ी में जनसभा..
- सागर, दमोह, छतरपुर में 7 को मायावती की जनसभा.
- 8 नवंबर को सतना, रीवा में बसपा सुप्रीमों भरेंगी हुंकार.
- 10 नवंबर को दतिया (सेंवड़ा) में जनसभा को करेंगी सम्बोधित.
- 14 नवंबर को भिण्ड, मुरैना में मायावती की जनसभा.
- बसपा कई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस बीजेपी का बिगाड़ सकती है खेल.
रिपोर्ट - प्रमोद शर्मा

Trending news