MP Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश की किन नारी शक्तियों ने मारी बाजी, देखिए चुनाव रिजल्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1992011

MP Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश की किन नारी शक्तियों ने मारी बाजी, देखिए चुनाव रिजल्ट

MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023:  मध्यप्रदेश में आज का दिन सबसे अहम है. राज्य की 230 सीटों के नतीजे सामने आ गए है. मतगणना के मुताबिक बीजेपी ने एक तरफा जीत हासिल कर फिर सत्ता में आई है. 

MP Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश की किन नारी शक्तियों ने मारी बाजी, देखिए चुनाव रिजल्ट

MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश में आज का दिन सबसे अहम है. राज्य की 230 सीटों के नतीजे सामने आ गए है. मतगणना के मुताबिक बीजेपी ने एक तरफा जीत हासिल कर फिर सत्ता में आई है. हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे कि एमपी की किन सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 27 और कांग्रेस ने 30 और आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों पर महिला उम्मीदवार बनाया था. इस बार 27 महिलाओं ने जीत हासिल की है. भाजपा से 22 और कांग्रेस से 5 महिला प्रत्याशियों को जीत मिली है.  

नेपानगर से भाजपा की मंजू दादू
भारतीय जनता पार्टी की मंजू दादू ने 44805 मतों से कांग्रेस की गेंदाबाई को शिकस्त दी है.
 
भीकनगांव से कांग्रेस की झूमा सोलंकी
भीकनगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की झूमा सोलंकी ने बीजेपी की नंदा को 603 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.
 
धार से बीजेपी की नीना वर्मा
धार विधानसभा सीट से बीजेपी की नीना वर्मा ने कांग्रेस की प्रभा गौतम को 9694 मतों से हरा दिया है.
 
पंधाना से भाजपा की छाया मोरे 
पंधाना विधानसभा से भाजपा की छाया मोरे ने कांग्रेस की रुपाली नंदू बारे को 28816 मतों से हराया है. 
 
रैगांव से भाजपा की प्रतिमा बागरी
रैगांव विधानसभा सीट से भाजपा की प्रतिमा बागरी ने 36060 मतों से कांग्रेस की कल्पना वर्मा को हराया है.
 
सबलगढ़ से भाजपा की सरला विजेंद्र रावत
सबलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरला विजेंद्र रावत 9805 मतों से विजय हुई है.
 
चचौरा सीट से प्रियंका पेंची जीतीं
चचौरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका पेंची ने 61570 वोटों से जीत हासिल की है. 
 
बीना सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जीतीं
बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट निर्मला सप्रे 6155 मतों से विजयी हुई है. 
 
खरगापुर सीट से चंदा सुरेंद्र सिंह गौर जीतीं 
खरगापुर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को 8117 वोटों से हरा दिया.
 
छतरपुर से ललिता यादव को मिली जीत
वहीं छतरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ललिता यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी 6967 वोटों से हराया है.
 
महलरा से बहिन रामसिया भारती विजयी
वहीं मलहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बहिन रामसिया भारती ने बीजेपी के कुँवर प्रद्युम्न सिंह लोधी को 21532 वोटों से हराया है.
 
हटा से उमादेवी लालचंद खटीक जीतीं
हटा विधानसभा सीट से बीजेपी की श्रीमती उमा देवी लालचंद खटीक ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप खटीक को  57021 वोटों से हराया.
 
रैगांव विधानसभा सीट से प्रतिमा बागरी
रैगांव विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रतिमा बागरी ने कांग्रेस प्रत्याशी कल्‍पना वर्मा को 36060 से हराया.
 
सीधी सीट से रीति पाठक जीतीं
सीधी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की रीती पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह को 35418 वोटों से हाराया.
 
चितरंगी विधानसभा सीट से राधा जीतीं
चितरंगी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की राधा रविन्द्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी मानिका सिंह को 59879 वोटों से हराया. 
 
जयसिंह नगर से मनीषा सिंह ने जीता चुनाव 
जयसिंह नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की मनीषा सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी नारेन्‍द्र सिंह मरावी को 37951 वोटों से हराया.
 
मानपुर से मीना सिंह विजयी
मानपुर  विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मीना सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को 25265 से हराया.
 
मंडला विधानसभा में संपतिया उईके जीतीं
मंडला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संपतिया ऊईके ने कांग्रेस प्रत्याशी को 15947 मतों से हराया.
 
बालाघाट विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे जीती
बालाघाट विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने बीजेपी प्रत्याशी को 29195 वोटों से हराया है.
 
घोड़ाडोंगरीपर गंगा ऊइके विजयी
Ghoradongri पर BJP के Ganga Sajjan Singh Uikey को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के Rahul Uikey को 4213 वोटों से शिकस्त दी.
 
गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर जीती
गोविंदपुरा विधानसभा सीट से बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 106668 वोटों से हराया.
 
देवास सीट से गायत्री विजयीं
देवास में BJP ने जीत की हैट्रिक लगाई. यहां बीजेपी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार चुनाव जीत गई.
 
खंडवा में कंचन मुकेश तनवे जीतीं
वहीं खंडवा विधानसभा सीट से कंचन मुकेश तनवे ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 38049 वोटों से हराया
 
बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस विजय
बुरहानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 31171 वोटों से हराया है.
 
पेटलावाद में निर्मला सिंह विजय
पेटलावाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निर्मला दिलीप सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 5647 वोटों से हराया.
 
इंदौर-4 से मालिनी गौर जीतीं
इंदौर-4 विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौर ने कांग्रेस प्रत्याशी को 34392 वोटों से हराया है. 

महू से ऊषा ठाकुर ने जीता
महू विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट से ऊषा ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी को 34392 वोटों से हराया है.

Trending news