Rajpur Election Result 2023: राजपुर में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की धमाकेदार जीत, अंतर सिंह पटेल की हुई हार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1985730

Rajpur Election Result 2023: राजपुर में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की धमाकेदार जीत, अंतर सिंह पटेल की हुई हार

Rajpur Assembly Election Result 2023: अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व राजपुर विधानसभा सीट पर 2018 की तरह इस बार भी कड़ा मुकाबला दिख रहा था. 

 

Rajpur Election Result 2023

Rajpur Election Result 2023: हाई प्रोफाइल सीट राजपुर में कांग्रेस का कब्जा कायम है. भारतीय जनता पार्टी ने राजपुर विधानसभा सीट से शुरूआत में ही अंतर सिंह पटेल को प्रत्याशी बना दिया, जिन्हें 99443 वोट मिले वहीं कांग्रेस के बाला बच्चन को 100333 वोट मिले. बाला बच्चन कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. वो दिग्विजय सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं. कड़े मुकाबले में उन्हें 890 वोट के अंतर से मिली.

2018 में कैसा रहा नतीजा

साल 2018 के विधासनभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अंतर पटेल और कांग्रेस के बाला बच्चन के बीच मुकाबला था. इसमें कांग्रेस उम्मीदवार बाला बच्चन को 85,513 वोट मिले थे, जबकि अंतर पटेल को 84,581 वोट मिले थे. बाला बच्चन 200 से ज्यादा वोटों से ही यहां से चुनाव जीत पाए थे. जबकि 2013 के चुनाव में कांग्रेस के बाला बच्चन ने बीजेपी के देवी सिंह पटेल को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है.

Trending news