जमीन में गड़ा खजाना मिलने के नाम पर धांधली का खुलासा, पुलिस ने जब्त किया 17 किलो नकली सोना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh822843

जमीन में गड़ा खजाना मिलने के नाम पर धांधली का खुलासा, पुलिस ने जब्त किया 17 किलो नकली सोना

बैतूल में नकली सोना बेचने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 17 किलो नकली सोना पकड़ा गया है.  

पुलिस ने जब्त किया 17 किलो नकली सोना

बैतूलः बैतूल पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 17 किलो नकली सोने की गिन्नी और बिस्किट जब्त किए हैं. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 पारदी और 1 सुनार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पहले लोगों को सैंपल के तौर पर असली सोना दिखाते थे और बाद में नकली सोना बेचते थे.

इस तरह करते थे ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले लोगों लोगो को झांसा देने के लिए उन्हें यह बताते थे कि उन लोगों को जमीन में गड़ा हुआ धन मिला है, जिसमे उन्हें सोने की गिन्नियां और बिस्किट मिले हैं. जब लोग उनके झांसे में आ जाते तो वह सैंपल के तौर पर पहले खरीददार को असली सोना दिखाते थे. बाद में किसी अंजान जगह पर ग्राहक को बुलाते और उसे नकली सोना देकर फरार हो जाते. पुलिस का कहना है कि इस तरह से उन्होंने कई बार लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.  खास बात यह है कि आरोपी नकली सोना खरीदने वाले को यह बात किसी को न बताने की धमकी भी देते थे. जिससे ठगी होने के बाद भी मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाता था.

fallback

पीतल से बनाते थे नकली सोना
पुलिस ने बताया कि आरोपी पीतल से नकली सोना तैयार करते थे. इस काम में मुलताई का ज्वेलर्स सचिन सोनी उनकी मदद करता था. पूछताछ में सचिन ने बताया कि ये लोग सबसे पहले पीतल की सीट खरीदते थे और फिर उसे छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़कर सोने का पैंट चढ़ाते थे. इस काम के लिए औचार भी सचिन ही पारदी गैंग को देता था. जहां वे बड़े पैमाने पर नकली सोने के बिस्किट और गिन्नियां तैयार करते थे.

साईखेड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था मामला
बैतुल एसपी ने बताया कि दिसंबर महीने में साईखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग असली सोने की गिन्नियां दिखाकर नकली गिन्नियां बेच रहे हैं.  इस पर साईंखेड़ा थाने में प्रकरण भी दर्ज किया गया था. जब पूरे मामले की जांच की गई तो इस रैकेट का खुलासा हुआ. मामले में  6 लोगों के नाम सामने आए हैं जिसमे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे गिरोह का सरगना अलगिर पारदी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

fallback

5 लाख रुपए में तय हुआ था सौदा
आरोपियों ने युवक को पहले जमीन में गड़ा हुआ धन मिलने की जानकारी बताई, जिसके बाद उससे 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. आरोपी इतना ज्यादा सोना देने के पीछे तर्क देते कि गड़ा हुआ धन मिला है जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है. इसलिए कीमत कम दे रहे हैं. लेकिन युवक को इस बात की जानकारी पहले से लग गयी कि यह सोना नकली है, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में कर दी. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे गिरोह का खुलासा किया.

ये भी पढ़ेंः सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह

खुद के अंतिम संस्कार के लिए पैसा निकालने बैंक पहुंचा मुर्दा!, 10 हजार लेकर लौटा वापस

हौसलाः मोबाइल नेटवर्क की थी समस्या, पहाड़ी पर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड, रात 12 बजे तक खुलता है सेंटर

WATCH LIVE TV

Trending news