मदिरा की मदहोश महक ने पुलिस को महकाया, फिर हुई ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh942526

मदिरा की मदहोश महक ने पुलिस को महकाया, फिर हुई ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई

 खरगोन जिले के घने जंगलों में बने अवैध शराब के अड्डों पर आबकारी अमले ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें तीन लोगों को पकड़ा गया है.

सांकेतिक तस्वीर

राकेश जायसवाल/खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के घने जंगलों में बने अवैध शराब के अड्डों पर आबकारी अमले ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें तीन लोगों को पकड़ा गया है.अवैध शराब का यह कारोबार जिले के बड़वाह आबकारी परिक्षेत्र के जंगली इलाकों ग्राम रावत पलासिया, मठ पलासिया ,खमकी बारूल एवम कोदवार गांव में नदी किनारे चल रहा था. 

जानकारी के मुताबिक इन गावों के घने जंगलों में कच्ची शराब के जखीरे बने थे. आबकारी अमले ने यहां दर्जनों सुलगती भट्टियों को नष्ट किया. वहीं इन अड्डों से करीब तीन लाख की अवैध शराब जब्त की गई है. 

ये भी पढ़ें-कम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, लेकिन मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

सहायक आबकारी बड़वाह पवन टिकेकर ने बताया कि लगातार जिला मुख्यालय पर कलेक्टर, एसपी और आबकारी सहायक आयुक्त को अवैध शराब को लेकर शिकायते मिल रही थी. उसी के चलते सनावद, बड़वाह और महेश्वर के संयुक्त आबकारी अमले ने इन घने जंगल इलाकों में छापामार कार्रवाई की है.

उन्होंने बताया कि अमले को देख जंगल इलाकों में नदी किनारे कच्ची शराब, महुआ लाहन को सुलगती भट्टियों पर छोड़ आरोपी भाग निकले. जिनके छह स्थानों पर कार्रवाई कर प्रकरण बनाए गए हैं और तीन आरोपियों को पकड़ा गया है.

Watch LIVE TV-

Trending news