वैक्सीन लगवाने वालों को ही सदन में एंट्री मिलेगी. विधायक, मंत्री, अधिकारी हो या कर्मचारी कोई भी कोरोना टीके के बिना प्रवेश नहीं कर सकेगा.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपालः MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2021: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा (Vidhan Sabha) का मानसून सत्र अगस्त में शुरू होगा. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) ने सभी विधायकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी मांगी है. कलेक्टरों ने सभी विधायकों को लेकर निर्देश जारी करते हुए बताया कि सदन शुरू होने के एक सप्ताह पहले उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना होगा.
वैक्सीन नहीं तो एंट्री नहीं
आगामी विधानसभा का मानसून सत्र 9 से 12 अगस्त तक 4 दिन का होने वाला है. उससे पहले कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन लगवाने वालों को ही सदन में एंट्री मिलेगी. विधायक, मंत्री, अधिकारी हो या कर्मचारी कोई भी कोरोना टीके के बिना प्रवेश नहीं कर सकेगा.
यह भी पढ़ेंः- सीएम शिवराज जल्द कर सकते हैं निगम-मंडलों में नियुक्तियां! सिंधिया समर्थकों को मिल सकती है जगह
शत प्रतिशत टीकाकरण जरूरी
विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेट कर दिया गया है. विधानसभा में टीकाकरण सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे. विधानसभा में प्रवेश के लिए विधायक-अधिकारियों को पहले या दूसरे डोज का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ेंः- Sawan 2021: बाबा महाकाल को रमाई भस्म, पशुपतिनाथ में उमड़े श्रद्धालु; घर बैठे ही भक्त ले सकेंगे आरती का आनंद
यह भी पढ़ेंः- तांत्रिक ने दंपति को जलाया था जिंदा, महिला की हुई मौत, आरोपी ने बताई ये वजह
WATCH LIVE TV