जिला प्रशासन ने थोक कपड़ा की दुकानों को खोलने के लिए नया तरीका खोजा है. आदेश के मुताबिक जिले में सप्ताह में 4 दिन थोक कपड़ा की दुकानें खुलेंगी.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार से थोक कपड़ा बजार सहित अन्य दुकानें खुलेंगी. राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से राजधानी में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक जूता, हार्डवेयर, ऑप्टिकल, स्टेशनरी, कूलर, पंखा और फिल्टर की दुकाने खुलेंगी. इस दौरान संबंधित दुकानदारों और व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.
रायपुर: कोमा में गए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, गंभीर बनी हुई है उनकी हालत
वहीं जिला प्रशासन ने थोक कपड़ा की दुकानों को खोलने के लिए नया तरीका खोजा है. आदेश के मुताबिक जिले में सप्ताह में 4 दिन थोक कपड़ा की दुकानें खुलेंगी. इस दौरान सोमवार और बुधवार को सड़क के एक साइड की दुकानें खुलेंगी, जबकि मंगलवार और बुधवार को दूसरे साइड की दुकाने खुलेंगी. इनमें से कई दुकानों को सप्ताह में सिर्फ 2 दिन ही खोलने का आदेश है.
छत्तीसगढ़ में 4 दिनों से नहीं आया कोरोना का नया केस, कुल 59 मरीजों में से 49 हुए पूर्णत: स्वस्थ
राजधानी की प्रसिद्ध पंडरी और मालवीय नगर की एक साइड की कपड़ा दुकानें सोमवार और बुधवार को खुलेंगी, जबकि दूसरे साइड की दुकानें मंगलवार और बुधवार को खुलेंगी. हालांकि इस दौरान होटल/रेस्टोरेंट और खाद्य पदार्थों की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं रहेगी. लेकिन स्वीगी (swiggy), जोमैटो (zomato) के माध्यम से ऑनलाइन डिलीवरी जारी रहेगी. साथ ही ग्रोसरी, सब्जी और दवाओं की भी होम डिलीवरी जारी रहेगी.