Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सफलता, नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, 7 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2204550

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सफलता, नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, 7 गिरफ्तार

Naxal Arrest in Sukma: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. बता दें कि टीम ने 1 इनामी सहित 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. लोकसभा चुनाव से पहले ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. 

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सफलता, नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, 7 गिरफ्तार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आए दिन नक्सलियों की गतिविधियां देखी जाती है. अक्सर देखा जाता है कि यहां पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. लेकिन यहां से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पुलिस ने 01 हार्डकोर ईनामी सहित कुल 07 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ये बड़ी सफलता मानी जा रही है. 

नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में आए दिन नक्सली गतिविधियां देखी जाती है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव से पहले किस्टाराम क्षेत्रों में दो अलग- अलग क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल टीम को इलाके में नक्सली होने की सूचना मिली थी. 

सूचना के बाद के बाद कोबरा वाहिनी का बल और हमराह डीआरजी गोल्फ की संयुक्त टीम के जवान नक्सल गस्त के लिए ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा व आस-पास क्षेत्र की रवाना हुए थे, इसी दौरान टीम को आता देख दो युवक की टीम को देखते हुए भागने लगे हालांकि टीम ने घेराबंदी करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से एक भरमार बंदूक, ब्लेक पाउडर एक्सप्लोजिव लगभग 3 किग्रा, प्रेशर कुकर आइइडी लगभग 8 किलोग्राम बरामद किया है. 

ये भी पढ़ें: MP News Live Update: सीएम मोहन यादव का यूपी दौरा, दुर्ग में बीजेपी प्रत्याशी के लिए रैली करेंगे CM विष्णु देव साय

इसके अलावा नक्सल गस्त के दौरान ग्राम दोरामंगु और उसके आस- पास के क्षेत्र में भी पुलिस ने सफलता हासिल की, यहां पर डीआरजी के जवानों को आता देख नक्सली भागने लगे लेकिन टीम ने घेराबंदी करने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए नक्सलियों में कवासी उर्फ वण्डो आयता (टेटेमड़गू आरपीसी, डीकेएमएस अध्यक्ष( 1 लाख का इनमी) कलमू गंगा पिता भीमा (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर), कलमू सन्ना पिता भीमा (मिलिशिया सदस्य) , नुप्पो पोज्जा (मिलिशिया सदस्य) रवा जोगा (मिलिशिया सदस्य)  शामिल है. इनके पास से टीम को 5 डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर लगभग 1 मीटर, बिजली वायर 25 मीटर, 1 नग स्टील टिफिन बम लगभग 3 किग्रा वजनी, 2 जिलेटिन रॉड मिली है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. 

Trending news