Chhattisgarh News: विष्णुदेव सरकार ने नियुक्त किए 33 प्रभारी सचिव, देखें आपके जिले का जिम्मा किसके पास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2090001

Chhattisgarh News: विष्णुदेव सरकार ने नियुक्त किए 33 प्रभारी सचिव, देखें आपके जिले का जिम्मा किसके पास

CG Secretary In Charge List: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी है. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी हो गए हैं. देखिए आपके जिले का जिम्मा किस अधिकारी को मिला है.

Chhattisgarh News: विष्णुदेव सरकार ने नियुक्त किए 33 प्रभारी सचिव, देखें आपके जिले का जिम्मा किसके पास

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी है. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश के साथ लिस्ट जारी कर दी गई है. 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों को हर महीने जिलों का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलों का भ्रमण कर कामकाज को लेकर रिपोर्ट तैयार करके मुख्य सचिव को देने का निर्देश हैं. इससे जिलों में हो रहे काम को लेकर तेजी आएगी.

कौन है आपके जिले का प्रभारी सचिव ?

 



अधिकारी का नाम प्रभार का जिला
निहारिका (1997), प्रमुख सचिव रायपुर
शहला निगार (2001), सचिव महासमुंद
डॉ. कमलप्रीत सिंह (2002), सचिव रााजनांदगांव
प्रसन्ना आर (2004), सचिव कबीरधाम
रेणु जी पिल्ले (1991) अपर मुख्य सचिव धमतरी
सुब्रत साहू (1992), अपर मुख्य सचिव दुर्ग
मनोज कुमार पिंगुआ (1994), अपर मुख्य सचिव बिलासपुर
परदेशी सिद्धार्थ कोमल (2003), सचिव बिलौदाबाजार-भाटापारा
अंबलगन पी. (2004), सचिव जशपुर
अलरमेलमंगई डी. (2004), सचिव कोरबा
आर. शंगीता (2005), सचिव रायगढ़
राजेश सुकुमार टोप्पा (2005), विशेष सचिव नारायणपुर
एस. प्रकाश (2005), सचिव कोरिया
नीलम नामदेव एक्का (2005), सचिव सारंगढ़-बिलाईगढ़
अंकित आनंद (2006), सचिव बालोद
डॉ सी. आर. प्रसन्ना (2006), सचिव बेमेतरा
भूवनेश यादव (2006), सचिव सूरजपुर
एस. भारतीदासन (2006), सचिव मुंगेली
शम्मी आबिदी (2007), सचिव कांकेर गरियाबंद
मो. कैसर अब्दुलहक (2007), सचिव गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही
यशवंत कुमार (2007), सचिव बलरामपुर-रामानुजगंज
हिमशिखर गुप्ता (2007), सचिव गौरेियाबंद
भीम सिंह (2008), मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोंडागांव
महादेव कावरे (2008), संचालक खैरागढ़-छुईखदान - गण्डई
नरेन्द्र कुमार दुग्गा (2008), सचिव सुकमा
डॉ. प्रियंका शुक्ला (2009), संचालक जांजगीर-चांपा
किरण कौशल (2009), विशेष सचिव दंतेवाड़ा
डॉ. तंबोली अय्याज फकीर (2009), आयुक्त बस्तर बसितर
सौरभ कुमार (2009), मुख्य कार्यपालन सक् सक्ति
सुनील कुमार जैन (2009), विशेष सचिव सरगुजा
जयप्रकाश मौर्य (2010), विशेष सचिव मोहला - मानपुर-अम्बागढ़ चौकी
सारांश मित्तर (2010), विशेष सचिव बीजापुर
रमेश कुमार शर्मा (2010), विशेष सचिव मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी - भरतपुर
 

Trending news