Chhattisgarh Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर पुलिस को बड़ी लीड, मास्टरमाइंड की फोटो लगी हाथ, इन 12 के खिलाफ FIR
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1673315

Chhattisgarh Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर पुलिस को बड़ी लीड, मास्टरमाइंड की फोटो लगी हाथ, इन 12 के खिलाफ FIR

Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस टीम के हाथ हमले के मास्टरमाइंड की फोटो लगी है. हमले को लेकर पुलिस टीम ने 12 लोगों को खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Chhattisgarh Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर पुलिस को बड़ी लीड, मास्टरमाइंड की फोटो लगी हाथ, इन 12 के खिलाफ FIR

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal Attack) के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर इलाके में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. बता दें नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके वाहन को उड़ा दिया था. इससे ड्राइवर सहित डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दरभा डिवीजन के नक्सली लीडर जगदीश सोढ़ी सहित 12 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इन लोगों के खिलाफ FIR
पुलिस ने हमले के बाद 12 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादी कैडर के लीडर जगदीश, लख्खे, लिंगे, सोमडू, महेश, हिड़मा, उमेश, देवे, नंद कुमार, लखमा, कोसा, मुकेश और एक अन्य शामिल है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी, पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

हुई थी मुठभेड़
सूचना के बाद दंतेवाड़ा के लिए डीआरजी टीम की टीम रवाना हुई थी. इस दौरान नक्सलियों मुठभेड़ हुई. घटना स्थल पर सर्च अभियान के दौरान 2 संदिग्ध माओवादी पकड़े गए थे.  इन माओवादियों के पास से घटना स्थल से पिट्ठू बैग, नक्सल साहित्य और अन्य चीजे बरामद हुईं. पुलिस ने अरनपुर मामले में धारा 147,148,149,307 ,आर्म्स एक्ट 13(1), 38(2), 39(2) यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि इस दौरान मुठभेड़ भी एक नक्सली घायल हुआ था.

सुकमा का है मास्टरमांइड
इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड नक्सली लीडर जगदीश पहले कटेकल्याण एरिया कमेटी का सचिव था. बताया जाता है कि वो लगातार नक्सली घटना को अंजाम देता था. जिसकी वजह से उसे नक्सलियों की दरभा डिविजन के मिलिट्री दलम में शामिल किया गया है. यहां से वो लगातार नक्सली वारदातों में सक्रिय रहता है.

हमले में शहीद हुए थे जवान
माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था. ये जवान वापस लौट रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया जिसमें एक ड्राइवर सहित 10 जवान शहीद हो गए थे.

Trending news