MP News Live: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रुका, बुमराह-पंड्या को एक-एक विकेट, पाक 44/2
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1865266

MP News Live: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रुका, बुमराह-पंड्या को एक-एक विकेट, पाक 44/2

Live MP News Today 11 september 2023: आज यानी 11 सितंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें

MP News Live: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रुका, बुमराह-पंड्या को एक-एक विकेट, पाक 44/2
LIVE Blog

 MP Live Update 11 september 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

 

 

 

.

11 September 2023
22:54 PM

khargone news:आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान मेनगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

 

 

22:23 PM

Ujjain News: भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी के दौरान असंख्यक लड्डुओं का भगवान को लगा भोग

 

 

21:54 PM

CG News: छुरा छात्रावास मामले में संचालक गिरफ्तार. आरंभिक पूछ ताछ में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने किया मामला दर्ज.

 

21:12 PM

Bilaspur News: रियल स्टेट कारोबारी युवक व उसके दोस्तों की दबंगई...अपने पुराने पार्टनर के ऑफिस में घुसकर की तोड़फोड़.

20:59 PM

Chhattisgarh News: गरियाबंद के छुरा में संचालित एक निजी छात्रावास में नाबालिग छात्राओं से दैहिक शोषण का मामला सामने आया है.

 

20:37 PM

CG News: मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में भाजपा का पोल खोलो धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी व पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

20:19 PM

Ind vs pak match
भारत ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का टारगेट दिया है. जवाब में पाकिस्तान ने 11 ओवर में दो विकेट पर 44 रन बना लिए हैं.  फिलहाल, मुकाबला बारिश के कारण रोका गया है.

20:18 PM

janjgir champa 8 death
जांजगीर चांपा जिला में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत मामले में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां आबकारी विभाग का घेराव कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापम सौंपा. बेमेतरा की भाजपा नेत्री मधु राय ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी की बात कहने वाली प्रदेश की सरकार जगह-जगह शराब बिक्री कर रही है और लोग जहरीली शराब पीकर मौत के मुंह में जा रहे हैं

 

20:17 PM

bjp congress war
बीजेपी में जारी बगावत और जनता के बीच नाराजगी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज. बीजेपी की सरकार में कुशल का बोलबाला. शिवराज सरकार में हर मामले में प्रदेश हुआ शर्मशार. बीजेपी ने कहा प्रदेश में कहीं भी नहीं हो रहा विरोध. कांग्रेस षड्यंत्र करने के साथ भ्रम फैलाने का कर रही काम..

20:16 PM

New Education system
बड़वानी- नई शिक्षा नीति को लेकर एनएसयूआई ने विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौप मांगों के निराकरण की मांग की

17:59 PM

Chhattisgarh election 2023
छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार में जुट गई है. इसी कड़ी में भाजपा भी 12 सितंबर यानि कल बस्तर संभाग से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी तो वहीं 15 सितंबर को भी सरगुजा संभाग के जशपुर जिले से परिवर्तन यात्रा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा निकल जाएगी.

17:57 PM

India Vs Pakistan Match
राहुल के बाद विराट कोहली ने भी अर्धशतक मार दिया है. अब भारत बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रहा है. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 260 रन है.

17:57 PM

mandla patwari News
पटवारियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी है. आज जिले भर के पटवारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली और चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक कर प्रदर्शन किया. तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे नगर में भ्रमण किया और फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को तिरंगा भेंट कर अपनी मांगें रखी. पटवारियों का साफ तौर पर कहना है कि अब लड़ाई आर पार की है. हमारी मांगें जब तक पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा.

17:21 PM

Durg hotel murder
दुर्ग के रेलवे स्टेशन के सामने जाएका होटल में काम करने वाले कर्मचारी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. होटल के कर्मचारियों ने तत्काल मोहन नगर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही मोहन नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर जांच शुरू कर दी है. दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित जाएका होटल में कार्य करने वाले धर्मेंद्र पटेल का मृत अवस्था में बगल की दुकान की छत पर शव मिला धर्मेंद्र एमपी के बालाघाट का रहने वाला है. 

 

17:18 PM

Agar Malwa News
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े की हिरासत
विधायक के समर्थन में 4 महिलाओं सहित कुल 163 लोगों ने दी गिरफ्तारी
कोतवाली थाने में MLA को हिरासत में लिया है

 

16:00 PM

Raisen News
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने रायसेन के जिला अस्पताल में उपचार कराए आए मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से सीधा संवाद करते हुए मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की. स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने इस दौरान जिले के निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे मरीजों से भी चर्चा की एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत मिल रहे मरीजों को नि:शुल्क उपचार की जानकारी भी प्राप्त की.

15:27 PM

Datia jan Aashirwad Yatra
दतिया में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची. जन आशीर्वाद यात्रा में राष्ट्रीय कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र खटीक, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, व यात्रा के प्रभारी प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा थे. यात्रा भांडेर विधानसभा से दतिया पहुंची और किला चौक मैदान पर विशाल आमसभा आयोजित हुई. यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से आमजनता ने स्वागत किया दतिया के पटवा तिराहे पर मुस्लिम समुदाय ने एक जुटता के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया.

 

15:20 PM

Durg News: शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन
- छत्तीसगढ़ में चुनावी समय जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे ही वैसे कोंग्रेस बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है 
- भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के शराब बंदी के वादा खिलाफी के विरोध में आबकारी विभाग के सामने जमकर प्रदर्शन किया 

14:58 PM

Gwalior News: इंडस्ट्रीयिल एरिया आरा मील को सुद्धरण बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ बैठक की
- ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश इंड्रस्टीयल एरिया में व्यापारियों को सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं समय पर मिले
- मौके पर ऊर्जा मंत्री के साथ कलेक्टर, नगर निगम कमीशनर और उद्योग विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

14:30 PM

Sakti News: कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजन कल
- सक्ती विधानसभा के संकल्प शिविर का होगा आयोजन
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
- प्रभारी कुमारी शैलजा सहित अन्य नेता होंगे शामिल
- सक्ती के नंदेली भांठा में होगा कार्यक्रम
- जिले के तीनों विधानसभा में होना है आयोजन

14:23 PM

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक
- बैठक में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष आदि रहेंगे मौजूद
- शाम को लगभग 6 बजे है बैठक

13:50 PM

CG NEWS: भाजपा की परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस ने बताया ढोंग
- पीसीसी अध्यक्ष और बस्तर के मंत्रियों और विधायकों ने जगदलपुर में संयुक्त पत्रवार्ता कर ग्रह मंत्री अमित शाह से पूछे 8 सवाल
- 12 सितंबर को दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे अमित शाह

13:24 PM

CM Shivraj Reach Mahakal Temple
- महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM शिवराज
- प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए किया बाबा को धन्यवाद
- महाकाल मंदिर पहुंचे CM शिवराज

13:01 PM

Sukma News:  5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- नक्सल मोर्चे पर मिली बड़ी सफलता
- एक लाख का ईनामी मिलीसिया कमांडर सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- चिंतागुफा थाना अंतर्गत गठित हुए कई बड़े वारदातों में रहे हैं शामिल

12:02 PM

Bhopal News:रेसिंग रेलिंग के दौरान बड़ा हादसा
- स्पोर्ट्स कार की टक्कर से 10 फीट उछला नाबालिग
- गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- भोपाल में मड रैली चैंपियनशिप में एक नाबालिग लड़का स्पोर्ट्स कार की चपेट में आया
 

11:48 AM

Gwalior News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी
- 15 से अधिक मजदूर घायल
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
- जंगल से जड़ी बूटी लेकर जा रहे थे मजदूर
- आंतरी थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास की घटना

 

11:23 AM

BHOPAL NEWS: देर रात तक डीजे की धुन पर शराब पार्टी, छापे में नशे में धुत्त मिले युवक युवतियां
- भोपाल के एक दर्जन बियर बार पर आबकारी अमले का छापा
- 9 रेस्टोरेंट और ढाबों पर आबकारी विभाग ने की छापेमार कार्रवाई
- 3 बार निर्धारित समय के बाद भी खुले पाए गए बार
- नशे में मिले युवक-युवतियां
- एमपी नगर और DB मॉल में देर रात तक खुले थे पब
- आबकारी विभाग ने दर्ज किए 62 से ज्यादा प्रकरण
- पॉश इलाकों में बने बियर बार में देर रात तक चल रही थी शराब पार्टी
 

11:14 AM

स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया BJP पर वार
- OBC महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे SP के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला
- गठबंधन पच नहीं रह है इसलिए इंडिया तो बहाना है बीजेपी और आरएसएस, जो संविधान विरोधी आचरण कर रहे हैं
- इनको बाहर का रास्ता दिखाया जाए और 2024 के लोकसभा चुनाव में इनकी बिदाई सुनिश्चित की जाए

10:35 AM

Raipur News: ट्रेनों के रद्द होने के विरोध में कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी
- बैनर पोस्टर के साथ जनता के बीच जा रही कांग्रेस
- 13 सितंबर को प्रदेशभर के रेलवे स्टेशनों में होगा रेल रोको आंदोलन
- कांग्रेस के दिग्गज आंदोलन में आयेंगे नजर
 

 

10:22 AM

Raipur News: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में बदलाव
- जेपी नड्डा 15 सितंबर को आएंगे जशपुर
- बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
- पहले 16 सितंबर को जशपुर में होना था कार्यक्रम
- अब 15 को जेपी नड्डा के कार्यक्रम के बाद 16 सितंबर से रवाना होगी परिवर्तन यात्रा

09:57 AM

Chhindwara News: छिंदवाड़ा के चौरई चांद रोड बायपास में आज सुबह 8 बजे बस एक्सीडेंट 
- छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एस एम टी कंपनी की चलती हुई बस में आग लग गई
-  यात्रियों ने सुरक्षित अपनी जान बचा ली
 

09:30 AM

BREAKING: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा
- आज शाम दिल्ली के लिए होंगे रवाना
- रात 11:00 बजे वापस लौटेंगे भोपाल
- दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

09:07 AM

Bhopal News: भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक आज
- हंगामे के आसार हमीदिया रोड के नाम बदलने का प्रस्ताव
- निगम परिषद की बैठक में हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग करने का प्रस्ताव
- कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में प्रधानमंत्री आवासीय परिसर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री ''बाबूलाल गौर आवासीय परिसर'' करने का प्रस्ताव
- मालीखेड़ी प्रधानमंत्री आवासीय परिसर का नाम पूर्व विधायक स्व. गौरीशंकर कौशल के नाम पर ''गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर'' किए जाने का प्रस्ताव
- मालीखेड़ी दशहरा मैदान का नाम ''बाबूलाल गौर दशहरा मैदान'' करने का प्रस्ताव
- निगम परिषद की बैठकों में नामकरण का मुद्दा हावी
- नाम बदलने से भोपाल की बदलेगी तस्वीर?
- विकास के मुद्दों को लेकर विपक्ष करेगा हंगामा
- महापौर पर सिर्फ नरेला विधानसभा की महापौर होने के आरोप को लेकर पहले ही विपक्षी पार्षद कर चुके हैं हंगामा
 

08:41 AM

CG News: आज धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- 2 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से धमतरी के लिए होंगे रवाना
- 2.45 राम वन गमन परिपथ अंतर्गत नगरी मुकुंदपुर को देगें करोड़ों की सौगात
- धमतरी में राम वन गमन परिपथ के 9.61 करोड़ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- नगरी में आयोजित 'कर्णेश्वर रामायण महोत्सव 2023' कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
- 4:45 को ग्राम देवपुर मुकुंदपुर हेलीपैड से रायपुर के लिए होंगे रवाना

08:24 AM

CM Teerth Darshan Yatra
- वापस लौटे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रियों की हुई फजीहत
- जावरा में नहीं रुकी ट्रेन
- रतलाम पहुंचे तीर्थ दर्शन यात्रियों के घर वापस जाने के लिए प्रशासन ने नहीं की व्यवस्था
 

08:09 AM

Earthquake in Uttarkashi, Uttrakhand
- उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले में कई जगहों पर भूकंप के झटके

 

07:57 AM

Earthquake in Bay of Bengal
- बंगाल की खाड़ी में देर रात भूकंप
- रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता
- भूकंप की गहराई 70 किलोमीटर 

 

07:54 AM

BHOPAL NEWS: भोपाल के 25 इलाकों में आज रहेगी बिजली गुल
- अलग-अलग शिफ्ट में 3 से 8 घंटे तक होगी बिजली कटौती
- कोलार रोड पर लाइन मेंटेनेंस के चलते सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी
- मंदाकिनी कॉलोनी, फॉरच्यून स्टेट-जानकी रेसीडेंसी में नहीं होगी सप्लाई
- सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, यूनियन बैंक, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केट, फॉरच्यून स्टेट, जानकी रेसीडेंसी, पैलेस ओर्चेड एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई होगी प्रभावित
- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक राम नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर एवं आसपास के इलाके में नहीं होगी सप्लाई 
- बिजली लाइन से जुड़े काम किए जाएंगे, जिस कारण सप्लाई प्रभावित होगी

 

07:52 AM

MP Weather News: MP में झमाझम बारिश 
- प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलो में भारी बारिश की चेतावनी
- शिवपुरी,अशोकनगर,दतिया, मुरैना, भिंड, पन्ना,टीकमगढ,और निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

 

07:44 AM

Goa CM Pramod Sawant worships Mahakal 
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की

Trending news