MP election से ठीक पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर, कौन कर गया खेला?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1762857

MP election से ठीक पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर, कौन कर गया खेला?

Ajit Pawar: NCP नेता अजित पवार ने बागी तेवर दिखाते हुए नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही अपने सर्मथकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बतौर डिप्टी CM की शपथ ले ली है. 

 

MP election से ठीक पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर, कौन कर गया खेला?

Maharashtra New Deputy CM Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में देखते ही देखते बड़ा उलटफेर हो गया है. विपक्ष NCP नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने पार्टी की राज्य इकाई में प्रमुख के रूप में काम करने का अवसर नहीं देने से नाराज होकर रविवार सुबह बैठक बुलाई थी. इस बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं होने लगीं कि अजीत पवार NCP से जा सकते हैं और ऐसा हुआ भी. देखते ही देखते पवार अपने समर्थकों के साथ राजभवन रवाना हुए और NDA में शामिल हो गए. 

महाराष्ट्र के नए डिप्टी बने पवार
अजीत पवार ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. वे महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. इल दौरान मौके पर CM एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. अब राज्य में दो डिप्टी CM हो गए हैं. NCP नेता छगन भुजबल ने भी अजित पवार के साथ मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी को सजा के एलान पर सोशल मीडिया में हो गया बवाल, रिएक्शन देख हैरान रह जाएंगे

संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र में अचानक आई राजनीतिक हलचल पर  उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई है. उन्होंने कहा- मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे. जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.

NCP के 9 विधायक बनें मंत्री
अजीत पवार के अलावा रविवार को 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र राजभवन में छगन भुजबल, दिलीप वलसे-पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्मरावबाबा अत्राम, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली.

 

Trending news