chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण से अपना प्रत्याशी बनाया है. आकाश शर्मा कांग्रेस के टिकट पर रायपुर दक्षिण सीट से चुनाव लडेंगे. उनका मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी से होगा. आकाश शर्मा वर्तमान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने दावेदारी की थी लेकिन कांग्रेस ने उनपर भरोसा न जताकर महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया था.
भूपेश बघेल ने दी बधाई
आकाश शर्मा को टिकट मिलने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी, उन्होंने सोशल साइट x पर पोस्ट करते हुए कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भाई आकाश शर्मा जी को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ. सभी कार्यकर्ता जुटकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और कांग्रेस को विजयी बनाएँगे.
अपडेट जारी है.