Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है. 4 ASP और 6 DSP स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. देखें कहां किसका हुआ ट्रांसफर-
Trending Photos
Transfer in Chhattisgarh Police Department: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 10 ASP-DSP अधिकारियों का तबादला हुआ है. गुरुवार को गृह विभाग ने 4 ASP और 6 DSP स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. सुकमा DRG DSP संजय कुमार सिंह अब रायपुर क्राइम के नए DSP होंगे. जानिए कहां किसका हुआ तबादला-
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
- सुकमा डीआरजी डीएसपी संजय कुमार सिंह अब रायपुर क्राइम के नए डीएसपी होंगे
- बिलासपुर एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल को राजनांदगांव भेजा गया
- रायगढ़ में IUCAW एएसपी राजेंद्र प्रसाद मौर्य होंगे रायगढ़ 6 वीं वाहिनी छसबल के नए प्रभारी
- दुर्ग IUCAW एएसपी मीता पवार को बनाया गया भिलाई 7 वीं वाहिनी का उप सेनानी
- एएसपी ICUAW राजनांदगांव सोनिया घरडे को रायपुर पुलिस अकादमी चंदखुरी भेजा गया
- रायपुर सीएसपी राजेश चौधरी को भेजा गया मुख्यालय
- डीएसपी बीजापुर भावेश कुमार समर्थ को भेजा गया बस्तर
- डीएसपी बस्तर ऐश्वर्य कुमार चंद्राकर को भेजा गया कोंगडागांव
- धमतरी डीएसपी मयंक रणसिंग होंगे बीजापुर के नए डीएसपी
- कोरबा यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार होंगे सुकमा के नए डीएसपी
हाल ही में छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई थी. एक साथ 25 जिलों के SP बदले गए थे. 4 फरवरी को एक साथ 46 IPS का ट्रांसफर हुआ था, जिनमें 25 जिलों के SP शामिल थे. आईपीएस विजय अग्रवाल सरगुजा एसपी, आईपीएस विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा एसपी, आईपीएस रामकृष्ण साहू बेमेतरा एसपी, आईपीएस जितेंद्र शुक्ला दुर्ग एसपी, आईपीएस शशि मोहन सिंह जशपुर एसपी, आईपीएस रामकृष्ण साहू बेमेतरा एसपी, आईपीएस दिव्यांग पटेल रायगढ़ एसपी, आईपीएस भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही एसपी, आईपीएस शलभ सिन्हा जगदलपुर एसपी, आईपीएस सूरज सिंह कोरिया एसपी, आईपीएस संतोष कुमार सिंह रायपुर एसपी, आईपीएस दीपक झा को राजनांदगांव एसपी, आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला कांकेर एसपी, आईपीएस आशुतोष सिंह महासमुंद एसपी, आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी कोरबा एसपी, आईपीएस जितेंद्र यादव बीजापुर एसपी, आईपीएस आंजनेय वाष्णेय धमतरी एसपी बनाया गया.