Army Rally 2021: मप्र और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh857545

Army Rally 2021: मप्र और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर दें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 05 मार्च है.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली. भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा के साथ सिपाही जीडी, क्लर्क, नर्सिंग, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है. सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर दें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 05 मार्च है.

Railway Jobs: जबलपुर रेल मंडल में अपरेंटिस के कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई 

महत्वपूर्ण डिटेल्स
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 05 मार्च
एडमिट कार्ड भेजने की शुरुआत- 06 मार्च से 
रैली की तिथि- 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक
रैली स्थल - कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास 

सिपाही डी फॉर्मा भर्ती डिटेल्स
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसके लिए उनकी आयु सीमा- 19 से 25 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि 10वीं और 12वीं में उनके 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. साथ ही उन्हें डीफार्मा भी होना चाहिए. 

'गोड़से भक्त' पर दो खेमों में बंटी MP कांग्रेस, एक कमलनाथ तो दूसरा अरुण यादव के साथ

इस पद के लिए केवल एमपी के ही युवा शामिल हो सकते हैं
सिपाही जीडी, क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्निकल  और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, इंदौर, झबुआ, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, रतलाम और उज्जैन के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. भर्ती के रैली रैली कुशा भाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास में रैली आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

वुमन टीम इंडिया की तेज गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में कारनामाः दो दिन में जड़े दो दोहरे शतक

WATCH LIVE TV-

Trending news