जनजाति गौरव सम्मान समारोह में CM शिवराज ने दी 300 करोड़ की सौगात, लव जिहाद पर जमकर बरसे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh794723

जनजाति गौरव सम्मान समारोह में CM शिवराज ने दी 300 करोड़ की सौगात, लव जिहाद पर जमकर बरसे

CM शिवराज बड़वानी में जनजाति गौरव सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही लव जिहाद और बेईमान सूदखोरों को भी आड़े हाथों लिया.

बड़वानी में सभा को संबोधित करते सीएम शिवराज

बड़वानीः मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बड़वानी जिले के दौरे पर थे. यहां वह 'जनजाति गौरव सम्मान समारोह' में शामिल होने आए थे. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री लव जिहाद और सूदखोरी के खिलाफ जमकर बरसे. शिवराज ने कहा कि लोभ, लालच, भय, प्रलोभन देकर यदि कोई धर्मांतरण का काम करेगा. तो उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. प्रदेश सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारी कर चुकी है. इस कानून के लागू होने के बाद लव जिहाद के आरोपी को 10 साल तक की सजा होगी.

ये भी पढ़ेंः- हींग लगे न फिटकरी और मिलावट करके रंग चोखा लाने के चक्कर में थे, फैक्ट्री पर छापा, नकली हींग जब्त

बेईमान सूदखोरों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया
सूदखोरों पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''जो नियमों को ताक पर रखकर सूदखोरी करते हैं उनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा. जिले में बिना लाइसेंस के ऊंचे ब्याज दर पर गरीबों को पैसे उधार देकर उन्हें लूटा जा रहा है. ऐसे सूदखोरों को बख्शा नहीं जाएगा.''

fallback

कृषि कानून पर भी बोले शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पिछली सरकार ने कई लाभकारी योजनाओं को बंद कर दिया था. उन्हें फिर से चालू किया जा रहा है. कृषि कानून को लेकर कुछ चुनिंदा लोग मासूम किसानों को भड़का रहे हैं. इस कानून से किसानों को फायदा होगा तो लोगों को इससे परेशानी क्यों हो रही है? कृषि कानून किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है.

बड़वानी जिले को दी 300 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी जिले में 2 अरब 94 करोड 93 लाख से होने वाले 42 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 70 करोड़ 93 लाख के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.

fallback
सीएम की सभा में मौजुद जनता

13 प्रमुख विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गयाः.

1. पार्टी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना

2. बड़वानी-खोदर-सिंधी-अंबापानी बंधन सिलावद मार्ग

3. धाबा बावड़ी बोरलाय मार्ग लोनसरा, बाल कुआं मार्ग

4. बड़वानी में 300 बिस्तर जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य

5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजड़ भवन में 50 और बिस्तर की सुविधा

6. टाकली बैराज, मोहीपुराद्ध

7. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रोंसर के नवीन भवन निर्माण कार्य

8. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बोकराटा के नवीन भवन निर्माण कार्य

9. मां अंबे गौशाला ग्राम पंचायत बोम्या, तहसील बड़वानी

10. श्री कृष्ण गौशाला ग्राम पंचायत बोरलाय, तहसील बड़वानी

11. मां मेणीमाता गौशाला ग्राम पंचायत मेणीमाता, तहसील बड़वानी

12. राधा कृष्ण गौशाला ग्राम पंचायत सिलावद, तहसील बड़वानी

13. मां सुस्ती मां गौशाला ग्राम पंचायत सुस्ती खेड़ा, तहसील बड़वानी

19 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गयाः.

1. कन्या शिक्षा परिसर भवन निर्माण, राजपुर

2. खेतिया में आईटीआई(ITI) भवन निर्माण

3. पानसेमल में महाविद्यालय भवन निर्माण

4. जलिया पानी से मनानी मार्ग

5. पिपरिया सेतु पिपलूद मार्ग पर उच्च निर्माण

6. बड़वानी जिला मुख्यालय पर ईएमव्ही (EMV) भवन निर्माण

7. जलिया पानी से नील बावड़ी मार्ग

8. बड़वानी जिला मुख्यालय पर निःशक्तजन का पुनर्वास केंद्र निर्माण

9. सांवरिया पानी से डाबरी मार्ग

10.  आदिवासी कन्या आश्रम शाला, सेंधवा अंग्रेजी माध्यम

11. आदिवासी कन्या आश्रम शाला, पानसेमल अंग्रेजी माध्यम

12. बड़वानी में जिला आयुष कार्यालय भवन निर्माण

13. जिला चिकित्सालय में आईसीयू (ICU) बिस्तर 10 वार्ड का निर्माण

14. आजीविका भवन, राजपुर

15. आजीविका भवन, ठीकरी

16. रानी काजल गौशाला ग्राम पंचायत कुसम्या, तहसील निवाड़ी

17. राधा कृष्ण गौशाला ग्राम पंचायत बरू फाटक, तहसील ठीकरी

18. शासकीय गौशाला ग्राम पंचायत बड़गांव, तहसील सेंधवा

19. बड़वानी जिला मुख्यालय पर नापतोल विभाग की कार्यकारी मानक प्रयोगशाला भवन का लोकापर्ण भी किया गया.

ये भी पढ़ेंः- जख्म के खिलाफ जज्बाः हाथ के आरपार था तीर, 100 किमी चलकर खुद ही हॉस्पिटल पहुंच गया बुजुर्ग

ये भी पढ़ेंः- CG में किसान सड़कों परः कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन, दो दिन करेंगे चक्काजाम

ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला

ये भी पढ़ेंः- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से पंजाब मेल एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी...

ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी

WATCH LIVE TV

Trending news