ऐसी दरगाह जहां हर साल हजारों दीये जलाकर मनाई जाती है दीपावली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh785705

ऐसी दरगाह जहां हर साल हजारों दीये जलाकर मनाई जाती है दीपावली

आगर मालवा में एक मजार ऐसी है जो दिवाली पर हजारों दीयों से रोशन होती है. ये दरदाह हिन्दू-मुस्लिम की एकता की मिसाल पेश करती है. यहां हिंदू और मुस्लिम साथ-साथ पर्व मनाते हैं. 

धनतेरस और दिवाली पर दरगाह पर हिन्दू जलाते है दीये

आगर मालवा: दिवाली हिन्दू धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन हर घर, हर मंदिर दीयों से जगमगाता नजर आता है.मगर आगर मालवा में एक मजार ऐसी है जो दिवाली पर हजारों दीयों से रोशन होती है. ये दरदाह हिन्दू-मुस्लिम की एकता की मिसाल पेश करती है. यहां हिंदू और मुस्लिम साथ-साथ पर्व मनाते हैं. 

बता दें कि कुछ हिन्दू परिवार आगर मालवा में स्थित एक दरगाह पर कई वर्षों से हजारों दीपक जलाते आ रहे हैं.धनतेरस के दिन हिंदू परिवार दरगाह पर भी हजारों दीपक जलाकर दरगाह को प्रकाशमय करते हैं.

ये भी पढ़ें-Deepotsav 2020: लाखों दीपों से जगमग हुई राम नगरी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

हिन्दुओं द्वारा ये परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. इस पर दरगाह पर मौजूद एक हिंदू परिवार ने बताया कि उन्हें ये प्रेरणा उनके गुरु द्वारा मिली थी और तब से ही वे इस दरगाह पर आकर दीपक जलाते हैं. हिन्दू समाज के लोग दरगाह पर धनतेरस से दीपाली तक दीप प्रज्वलित करते आ रहे हैं. ऐसा करने से आपसी सद्भावना और प्रेम भाव का प्रमाण मिलता है. 

Watch LIVE TV-

 

Trending news