प्रीति की निशानदेही पर पकड़े गए अन्य आरोपियों के मोबाइल, सोशल मीडिया चैटिंग में पुलिस को नशे के कई एडिक्ट लोगों, नशा खरीदने व रखने वालों की भी जानकारी मिली है. ऐसे करीब 26 और आरोपी चिह्नित किए गए हैं, जिनके तार इस गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस सभी की तस्दीक कर रही है.
Trending Photos
इंदौर: युवाओं को नशे का एडिक्ट बनाने वाली ‘ड्रग वाली आंटी’ काजल जैन उर्फ प्रीति 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह ड्रग्स लेने हर शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट से दिल्ली जाया करती थी. दिल्ली में एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में नाइजीरियन उसे आसानी से ड्रग्स उपलब्ध करवा दिया करते थे. वह सड़क मार्ग से इंदौर लौटती थी. रास्ते में चेकिंग के दौरान फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पुलिसवालों को चकमा दे देती थी. वह इसके पीछे काजल जैन उर्फ प्रीति ने कारण बताया कि रविवार वीक ऑफ के चलते बार एंड रेस्टोरेंट में नशे की डिमांड अधिक होती है, इसलिए वह पहले से ही ड्रग्स की डोज दिल्ली से लाकर अपने पास रख लेती थी.
टाइगर के बाद अब 'लेपर्ड स्टेट' बना MP, कर्नाटक और महाराष्ट्र पीछे छूटे, PM मोदी ने दी बधाई
पुलिस ने करीब 26 और आरोपी चिह्नित किए हैं
प्रीति की निशानदेही पर पकड़े गए अन्य आरोपियों के मोबाइल, सोशल मीडिया चैटिंग में पुलिस को नशे के कई एडिक्ट लोगों, नशा खरीदने व रखने वालों की भी जानकारी मिली है. ऐसे करीब 26 और आरोपी चिह्नित किए गए हैं, जिनके तार इस गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस सभी की तस्दीक कर रही है. पुलिस को ड्रग वाली आंटी के बेटे यश जैन और उसके साथी यश वर्धन तिवारी की भी तलाश जारी है. काजल जैन से रिमांड में हुई पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि इस गोरखधंधे के तार ना सिर्फ दूसरे राज्यों में जुड़े हैं, बल्कि विदेशों तक इस रैकेट का कनेक्शन है.
हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले में 'आंटी' गिरफ्तार, लड़कियों को नशे की लत लगाकर बनाती थी अपना कस्टमर
ड्रग वाली आंटी को पुलिस दिल्ली तक लेकर गई
गिरोह की मुख्य सरगना प्रीति के साथ पकड़े गए अन्य आरोपियों को लेकर इंदौर पुलिस दिल्ली गई थी. यहां उत्तम नगर, द्वारका, जनकपुरी और करोल बाग में पुलिस इन्हें लेकर घूमी. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एरिया में भी पुलिस ने सर्चिंग की. काजल जैन उर्फ प्रीति के मुताबिक वह आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में ही किसी नाइजीरियन सप्लायर से कोकीन और एमडी ड्रग्स लिया करती थी. पुलिस को 5 दिन की छानबीन के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा है. कई नाइजीरियन ड्रग्स सप्लायर आंटी के पकड़े जाने के बाद दिल्ली से बाहर चले गए हैं और कुछ अंडर ग्रांउड हो गए हैं.
इंदौर डबल मर्डर: बेटी घर के बाहर पहरा देती रही, प्रेमी अंदर उसके मां-बाप की हत्या करता रहा
नाइजीरिया और ईस्टर्न अफ्रीका तक जुड़े हैं तार
पुलिस गिरफ्त में आई ड्रग वाली आंटी और उसके गिरोह के अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन से जो नंबर्स मिले हैं उनकी जांच हो रही है. पुलिस के मुताबिक उन नंबरों को या तो बंद कर दिया गया है या उनकी सिम निकाल कर फेंक दी गई है. आरोपियों के कॉल लॉग में ईस्टर्न अमेरिका और नाइजीरिया के भी कई नंबर मिले हैं. सभी नंबर स्वीच्ड ऑफ बता रहे हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि ये सभी ड्रग पैडलर्स सोशल मीडिया के जरिए ही एक-दूसरे के संपर्क में रहते थे. ड्रग्स सप्लाई को लेकर फोन पर इनकी बहुत कम बातचीत होती थी. इस गिरोह के पकड़े जाने और मीडिया में इसकी खबरें छपने के बाद से ही अन्य संभावित ड्रग्स पैडलर्स के मोबाइल नंबर बंद हैं.
इंदौर ड्रग्स रैकेटः गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर आरोपियों तक पहुंची पुलिस, 7 को दबोचा गया
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कहां मिलता है ड्रग्स
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में यह बताया है कि इंदौर के आसपास के कई राज्यों में ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हैं. रतलाम, मुंबई, दिल्ली, निंबाहेड़ा और राजगढ़ से भी कोकीन और एमडी ड्रग्स आसानी से मिलते हैं. इन्हीं जगहों से इंदौर तक सप्लाई होती है. आरोपियों के मुताबिक इंदौर में उन्हें अच्छे ग्राहक और पैसे मिल जाते हैं. इंदौर शहर के कई इलाकों में ड्रग्स पैडलर्स मौजूद हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को जुनैद, अदनान और रईस नाम के पैडलर्स के बारे में बताया है जो रतलाम से संबंध रखते हैं. गोल्डी नामक युवक का भी उन्होंने जिक्र किया है. यह इंदौर का बहुत बड़ा ड्रग्स पैडलर है. पुलिस उसकी तलाश में है.
WATCH LIVE TV