हाय ये शराब की लत: पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक की उंगली चबा गया शराबी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh794861

हाय ये शराब की लत: पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक की उंगली चबा गया शराबी

शराबी ने शराब के लिए पैसे मांगे थे. जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने गुस्से में अपने दातों से युवक की उंगली ही चबा ली. इतना ही नहीं पीड़ित को बचाने आए उसके भाई को भी शराबी ने नहीं बख्शा. उसने पीड़ित के भाई के हाथ पर भी काटा.

फाइल फोटो

होशंगाबाद: होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शराबी ने शराब की तलब लगने पर युवक की उंगली ही चबा डाली. घटना पिपरिया स्टेशन रोड की है. 

ये भी पढ़ें-नकली पुलिसवाला बन करता था चोरी, अपनी ही गलती से ऐसे हुआ गिरफ्तार...

तारिक को शराब पीने के लिए पैसे ना देना अजय भार्गव नाम के युवक को भारी पड़ गया. तारिक ने गुस्से में अपने दातों से अजय की उंगली चबा डाली. इतना ही नहीं अजय को बचाने आए उसके भाई को भी तारिक ने नहीं बख्शा और दांत से उसके हाथ पर भी काटा.

अजय भार्गव ने बताया कि वह एक फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाता है. 25 नवंबर की शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर के घर जा रहा था. उसी समय नशेड़ी तारिक वहां पहुंच गया और उससे शराब के लिए पैसे देने की जिद करने लगा. जब अजय ने पैसे नहीं दिए तो शराबी उससे बहस करने लगा. 

इस बीच अजय का भाई वहां पहुंचा तो शराबी तारिक ने पहले उसे काटा और फिर अजय की उंगली चबा गया. 

इस मामले में मंगलवारा थाना पुलिस ने आरोपी शराबी तारिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः- जख्म के खिलाफ जज्बाः हाथ के आरपार था तीर, 100 किमी चलकर खुद ही हॉस्पिटल पहुंच गया बुजुर्ग

ये भी पढ़ेंः- CG में किसान सड़कों परः कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन, दो दिन करेंगे चक्काजाम

ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला

ये भी पढ़ेंः- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से पंजाब मेल एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी...

ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी

 

Trending news