एमपी में बदमाश बेखौफ, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे एसआई को मारी गोली
Advertisement

एमपी में बदमाश बेखौफ, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे एसआई को मारी गोली

एसआई अपने बेटे की शादी का कार्ड देने मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

(सांकेतिक तस्वीर)

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नकाबपोश बदमाशों ने उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के.के. अग्रवाल को गोली मार दी. अग्रवाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, बुरहानपुर में पदस्थ अग्रवाल अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटने मंगलवार की दोपहर को घर से निकले थे. वे हरसूद रोड स्थित राजूर गांव में अपने बेटे की शादी का कार्ड देने मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आईएएनएस को बताया कि अग्रवाल की हालत खतरे से बाहर है. हमले की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.

अग्रवाल पहले खंडवा में पदस्थ रहे हैं. उन्होंने आतंकवाद निरोधक दस्ते में भी काम किया है. इस समय वे बुरहानपुर में पदस्थ हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news