Madhya Pradesh News: ग्वालियर में बेटी होने पर पति का पत्नी पर अत्याचार का मामला सामने आया है. पत्नी ने बेटी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पति के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. यह मामला सिर्फ घी की वजह से बढ़ गया.
Trending Photos
MP News: ग्वालियर में पति से पत्नी को बेटी को खिलाने के लिए घी मांगना महंगा पड़ गया. घी मांगने पर पति ने पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. घायल पत्नी का आरोप है कि पति उसे और उसकी 3 साल की बेटी को घी खाने के लिए नहीं देता था. घी को ताले में बंद कर रखता है. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधिकारी ने उसकी शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग में रहने वाली सीमा शाक्य अपने पति वीरेंद्र शाक्य के साथ रहती है. उनकी 3 साल की बेटी भी है और दोनों पति पत्नी मजदूरी करने का काम करते हैं. मंगलवार को सीमा शाक्य घायल हालत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिटी सेंटर पर पहुंची. उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें- मुर्दों को जिंदा कर हड़प रहे थे लाखों रुपये, SBI के चार कर्मचारी गिरफ्तार
खुद घी लगाकर रोटी खाता है पति
सीमा का कहना था कि पति वीरेंद्र रात के वक्त घी से रोटी लगाकर खाना खा रहा था. खाना खाने के बाद उस घी के डिब्बे में ताला लगा कर रख दिया. जब उसने अपनी 3 साल की बेटी को घी से रोटी खिलाने के लिए घी मांगा तो उसने गुस्से में आकर गाली गलौज कर कुल्हाड़ी सिर में मारकर उसे घायल कर दिया. पति उसे ताना मरता है कि वहां घी अपने मायके से लेकर आई है क्या?
बेटी होने पर करता है अत्याचार
सीमा ने कहा कि बेटी होने की वजह से वह ऐसा अत्याचार उस पर और उसकी बेटी पर करता रहता है. जिसकी शिकायत उसने थाने में की, लेकिन पुलिस ने कुल्हाड़ी के बजाए डंडा सर में मारना लिखवाया. उसके अत्याचार से परेशान होकर वहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आई है. वहीं पुलिस अधिकारी CSP आयुष गुप्ता ने उसकी बात को सुन उसके पति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन उसे दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!