बांग्लादेशी सेक्स रैकेट: पुलिस को मिला पांच दिन का रिमांड, पूछताछ में कई राज उगल सकता है सागर जैन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh793824

बांग्लादेशी सेक्स रैकेट: पुलिस को मिला पांच दिन का रिमांड, पूछताछ में कई राज उगल सकता है सागर जैन

बांग्लादेशी सेक्स रैकेट का सरगरना सागर जैन पांच दिन पुलिस कस्टडी में रहेगा, कोर्ट ने पुलिस को पांच दिन का रिमांड दिया है. पढ़िए पूरी खबर....

पुलिस की गिरफ्त में सागर जैन

इंदौर: बांग्लादेशी सेक्स रैकेट के सरगना सागर जैन को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस को आरोपी का पांच दिन का रिमांड दिया है. बीते दिन पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी  मिश्र का कहना है कि सागर जैन दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड के यहां छुपा हुआ था. 

इंदौर पुलिस के मुताबिक सागर जैन बांग्लादेशी लड़कियों को ड्रग्स देने के अलावा ड्रग्स तस्करी भी करता था. रिमांड मिलने के बाद पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करेगी. पुलिस को संभावना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी और भी कई राज उगलेगा.

कई शहरों में फैला गिरोह
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि सागर जैन का गिरोह कई शहरों में फैला है, जिसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है. उसके गिरोह से करीब 1 हजार से ज्यादा लोग जडे हैं. 

15 लड़कियां संपर्क में
पुलिस के मुताबिक सागर जैन ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि उसके संपर्क में 15 से ज्यादा लड़कियां हैं. शुरुआत में वह लड़कियों को फ्री में ड्रग्स मुहैया कराता था. लेकिन बाद में इसके लिए मोटी कीमत वसूलने लगा. पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि वह लड़कियों को ड्रग्स इसलिए देता था, ताकि वे स्कैंडल को छोड़कर न जाएं.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल

'ये भी पढ़ें: हस्ति योग' return: 'भ्रामरी' से दूरी बना, बाबा रामदेव ने हाथी पर बैठ किया 'अनुलोम-विलोम​'

ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर के अवैध मकान पर पुलिस को मिली 'तारीफ', फिर चला दिया बुल्डोजर

WATCH LIVE TV

Trending news