इंदौर पुलिस लगातार अवैध कब्जों को हटाने में जुटी है. इंदौर के चंदन नगर इलाके में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर असलम के एक और अवैध मकान को तोड़ दिया.
Trending Photos
वैभव शर्मा/इंदौरः इंदौर शहर में पुलिस लगातार एंटी माफिया अभियान के तहत अवैध निर्माण हटाने में जुटी है. शहर के चंदन नगर इलाके में बने हिस्ट्रीशीटर असलम के अवैध मकान को पुलिस ने तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया था. जिसके चलते इसे गिराया गया.
घर पर लिखवा रखा था "सुभान अल्लाह"
बदमाश असलम ने अवैध कब्जा कर जो मकान बनाया था, उस पर उर्दू में लिखें चंदअल्फाज हर किसी की नजर जा रही थी. असलम ने अपने घर के मेन गेट पर सुभान अल्लाह लिखवा रखा था जिसका मतलब होता है किसी की तारीफ करना. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो उसे तारीफ की जगह विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी और मकान को गिरा दिया.
असलम के सामने गिराया उसका घर
जिस सुबह के वक्त नगर निगम अपनी ये कार्रवाई को अंजाम दे रहा था, उस समय असलम खुद वहां मौजूद था. लेकिन वह अपने परिवार के साथ घर को गिरता देखता रहा. क्योंकि उसने घर पर अवैध कब्जा करके रखा था.
असलम पर दर्ज हैं 23 से ज्यादा मामले
हिस्ट्रीशीटर असलम पर NSA, लूट और आबकारी एक्ट समेत 23 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि असलम ने शहर में कई जगहों पर अवैध तरीके से कब्जा करके रखा है. चंदन नगर इलाके में उसने करीब 500 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध तरीके से मकान बनाया था. जिसे चंद मिनटों में पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दिया.
ये भी पढ़ेंः MP में कहर बरपा रहा कोरोनाः 1700 से ज्यादा नए मरीज मिले, आज आंकड़ा हो सकता है 2 लाख के पार
ये भी पढ़ेंः मां-बाप, बेटी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात के अंदाज से किसी नजदीकी पर अंदेशा
ये भी पढ़ेंः Govt Recruitments: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का जबरदस्त मौका, 40000 पदों पर की जाएगी भर्ती
ये भी देखेंः 'हस्ति योग' return: 'भ्रामरी' से दूरी बना, बाबा रामदेव ने हाथी पर बैठ किया 'अनुलोम-विलोम'
ये भी देखेंः Video: इन विमानों से समुद्री तूफान भी टकराने से कांपता है
WATCH LIVE TV