कल से मंडी बंद रहेगी! सुनते ही मास्क-डिस्टेंसिंग भूले इंदौरी, दोगुने दाम में खरीदी सब्जियां
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh904376

कल से मंडी बंद रहेगी! सुनते ही मास्क-डिस्टेंसिंग भूले इंदौरी, दोगुने दाम में खरीदी सब्जियां

आदेश जारी हुए कि शहर में 21 मई से 28 मई तक किराना दुकान, थोक, खेरची, सब्जी मंडी व फल मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी.

चोइथराम सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ जमा हुई

इंदौरः 23 मार्च 2020 को पीएम मोदी ने 24 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान किया. ऐलान के तुरंत बाद देशभर में लोग अपने घरों से बाहर निकले और अफरा-तफरी के माहौल में दुकानों तक पहुंचे. इस डर से कि लॉकडाउन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. अब ऐसा ही कुछ माहौल 20 मई 2021 की रात इंदौर में भी देखने को मिला.

एक आदेश ने शहर में मचाई अफरा-तफरी
दरअसल, गुरुवार शाम तक सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी आदेश जारी हुए कि शहर में 21 मई से 28 मई तक किराना दुकान, थोक, खेरची, सब्जी मंडी व फल मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी. इस आदेश से पैनिक उत्पन्न हुआ और शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चोइथराम में देखते ही देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ेंः- विमान से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए खुशखबरीः RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म, जानें नई गाइडलाइंस

'क्या मास्क और क्या डिस्टेंसिंग'
मंडी बंद होने के निर्देश सुनते ही लोग मास्क, डिस्टेंसिग और कोरोना तक को भूल गए. बड़ी संख्या में लोग रात में ही सब्जी और फल खरीदने पहुंच गए. कई लोग देर रात को ही सब्जियों को भरकर टू-व्हीलर वाहन से घर लाने लगे.

दोगुने दाम में बिकीं सब्जियां
परिस्थिति को देख सब्जी विक्रेताओं ने भाव बढ़ा दिए, आम दिनों के मुकाबले सब्जियां और फल दोगुने दाम में बिके. बावजूद उसके लोगों ने खरीदारी की. आलू और प्याज के दाम सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ाए गए, पिछले आठ दिनों से खरीदारी बंद थी, जिसके चलते मांग बढ़ी और व्यापारियों ने इसका फायदा उठाया. मंडी बंद के निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की थी, लेकिन इसके उलट मंडी रात को खुली और भीड़ में ही सब्जियों की बिक्री भी हुई.

यह भी पढ़ेंः-वैक्सीन की कमीः MP में युवा कांग्रेस का विरोध, नेता बोले- 'ऐसे तो वैक्सीनेशन में तीन साल लगेंगे'

पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
पिछले कुछ दिनों से खरीदी बंद होने के चलते दुकानों में पहले से थोक का सामान जमा था. जिनकी बिक्री जारी थी, अंत में पहुंची पुलिस ने चोइथराम मंडी के बाहर से सब्जी ला रहे किसानों को शहर की सीमा में प्रवेश करने से रोका. 21 मई से पाबंदियां लागू हो गईं, जिस पर मंडी के दुकानदारों ने प्रशासन से एक दिन इन्हें खुला रखने की मोहलत मांगी. बावजूद इन सब के पुलिस ने सख्ती दिखाई और सभी को वापस घर भेजा.

यह भी पढ़ेंः- राजीव गांधी किसान सम्मान: 22 लाख किसानों के खाते में आज आएगा पैसा, CM बघेल भेजेंगे 1500 करोड़

WATCH LIVE TV

Trending news