कमलनाथ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक और पत्र, फसल खरीदी के मुद्दे का किया जिक्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh663556

कमलनाथ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक और पत्र, फसल खरीदी के मुद्दे का किया जिक्र

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की फसल खरीदी को लेकर सीएम को पत्र लिखा है. कमलनाथ पहले भी सीएम को पत्र लिख चुके हैं. पहले उन्होंने प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण शुरू करने को लेकर पत्र लिखा था और इस बार समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी शुरू नहीं करने को लेकर बात कही. 

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पहले भी पत्र लिख चुके हैं. अब उन्होंने किसानों की फसल खरीदी को लेकर सीएम को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि अभी तक समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी शुरू नहीं हुई है. उन्होंने लिखा, कई किसानों की इतनी क्षमता नहीं है कि वह फसल काट कर गोदाम मे रख पाएं इस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बड़े किसान भी परिवहन और मजदूरों की परेशानी का सामना कर रहे हैं. 

fallback

गौरतलब है कि कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से कोरोना महामारी से सावधानी के मापदंडों के साथ समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी की प्रक्रिया भी तत्काल प्रारंभ किए जाने का अनुरोध किया. कमल नाथ ने पत्र मे यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता खरीदी प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सहयोग करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वीकार की प्रदेश को कोरोना मुक्त कराने की चुनौती

आपको बता दें कि कमलनाथ पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख चुके हैं. पहले के उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को  प्रदेश में तक मुफ्त राशन वितरण शुरू करने के लिए कहा था. उन्होंने पत्र में शिवराज सरकार पर निर्देश के बावजूद कोरोना की वजह से सामना कर रहे लोगों को सस्ते दाम पर राशन न देने के आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण न शुरु होने का आरोप लगाया था.

Watch LIVE TV-

Trending news