बैठक में नए स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 के ड्राफ्ट पर चर्चा करने के बाद प्रस्तावित बिल का ड्राफ्ट 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ लाए जाने वाले प्रस्तावित बिल को लेकर आज मंथन किया जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस विषय पर अफसरों की बैठक बुलवाई है.यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी.
इस बैठक में नए स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 के ड्राफ्ट पर चर्चा करने के बाद प्रस्तावित बिल का ड्राफ्ट 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन के side effect: पत्नी से झगड़ा हुआ तो कमरे के अंदर जाकर ड्राइवर ने खुद को मारी गोली
बता दें कि मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू करने की मंजूरी दी है. अब सरकार इस बिल से संबंधित सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है. समिति की मंजूरी के बाद प्रस्तावित बिल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा.
मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में अन्य प्रदेशों में लागू कानूनों का भी अध्ययन किया जाएगा. कानून में कठोर प्रावधान करने को लेकर भी विचार हो सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों में 10 साल की सजा का प्रावधान किया है.
ये भी पढ़ेंः- सुनो, गाइडलाइन का DJ: अतिथि तुम `कम` आना; `बैंड-बाजा-बारात` भी Limited ही लाना प्लीज!
ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी
ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला
ये भी पढ़ेंः- विवादों में `A suitable boy` वेब सीरीज, लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
ये भी पढ़ेंः-छोटे भाई ने खत्म किया मोबाइल DATA; बड़ा इतना गुस्साया कि छत पर ले गया, चाकू घोंप मार दिया
ये भी देखेंः- Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड
Watch LIVE TV-