ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर में लॉकडाउन शुक्रवार तक बढ़ सकता है. वहीं, बैठक में शामिल इंदौर कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से जिले कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा.
Trending Photos
इंदौर: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना समीक्षा की बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने म.प्र.के समस्त ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ शनिवार को भी बैठक बुलाई थी. इस दौरान इंदौर जिले के जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए. जनप्रतिनिधियों की तरफ से कहा गया कि जिस तरह से जिले में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है. उसे देखते हुए लॉकडाउन अभी हटाना उचित नहीं रहेगा.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर में लॉकडाउन शुक्रवार तक बढ़ सकता है. वहीं, बैठक में शामिल इंदौर कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से जिले कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. हालांकि लॉकडाउन का स्वरूप कैसा होगा, इस पर अंतिम फैसला आपदा प्रबंधन समूह द्वारा लिया जाएगा.
शुक्रवार को आए थे 912 संक्रमित
शुक्रवार को जिले में 912 कोरोना के केस आए थे. जबकि इस महामारी से शुक्रवार को 5 लोगों की मौत भी हुई थी. इससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 994 हो गई.
MP में अब नहीं होगी Remdesivir की कमी, हर माह 1 लाख डोज उपलब्ध कराएगी सरकार
वहीं, जिले में लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से रेमडिसिविर इंजेक्शन की भी कालाबाजारी शुरू हो गई है. इसको लेकर शुक्रवार को मरीजों के परिजनों ने दवा मार्केट में हंगामा भी कर दिया था. हालांकि शुक्रवार को हुई कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने 1 लाख डोज हर महीने उपलब्ध कराने की बात कही है.
WATCH LIVE TV