जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में एलपीजी गैसे सिलेंडर की कीमतों का निर्धारण सरकारी गैस व पेट्रोलियम उत्पाद करने वाली कंपनियां करती हैं. गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के मूल्य बड़ी वजह हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने आज आधी रात से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों इजाफा कर दिया है. दिल्ली की बात करें तो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए तक बढ़ गई है. जिसकी वजह से अब 14.2 किग्रा का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 769 रुपए में उपलब्ध होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज यानि 15 फरवरी की आधी रात से लागू हो जाएंगी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में एलपीजी गैसे सिलेंडर की कीमतों का निर्धारण सरकारी गैस व पेट्रोलियम उत्पाद करने वाली कंपनियां करती हैं. गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के मूल्य बड़ी वजह हैं.
दिसंबर से अब तक तीन बार बढ़े सिलेंडर के दाम
दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर के दाम में तीन बार बढ़ोतरी हो चुकी है. इससे पहले 4 फरवरी को भी नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम को 694 रुपए से बढ़ाकर 719 रुपए कर दिया गया था. इस समय आप अपने शहर में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों को https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर चेक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़: आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, इन तैयारियों के साथ लगेंगी कक्षाएं
पेट्रोल के भी लगातार बढ़ रहे हैं दाम
2021 में जनवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं. जबकि सादे पेट्रोल की कीमत 96.69 रुपए प्रति लीटर है. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत तीन अंकों में पहुंचने से उसे डिस्प्ले में दिखाने में समस्या का सामना करना पड़ा. जिस कारण कई तेल विक्रेताओं ने पंप पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री रोक दी थी.
पिछले सात दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपए से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल की कीमत में 2.03 रुपए, जबकि डीजल की कीमत में 2.23 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल की प्रति लीटर लागत मुंबई में 95.21 रुपए और दिल्ली में 88.73 रुपए हो चुकी है, वहीं डीजल की कीमत भी इन दोनों शहरों में क्रमशः 86.04 रुपए और 79.06 रुपए हो चुका है.
अगर आपने भी गाड़ी पर नहीं लगाया है FASTag,तो आज आखिरी तारीख, ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
WATCH LIVE TV-