कॉलेज बंद होने से हैं परेशान? अब घर बैठे टीवी देखकर करें पढ़ाई, ये रहा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh796977

कॉलेज बंद होने से हैं परेशान? अब घर बैठे टीवी देखकर करें पढ़ाई, ये रहा शेड्यूल

मध्य प्रदेश में कॉलेजों की पहली कक्षाएं 1 दिसंबर को सुबह 7 बजे से संचालित की गई, जबकि दूसरी क्लास 8 बजे संचालित हुई.

टीवी देखकर पढ़ाई करते बच्चे

भोपाल: मध्य प्रदेश में कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. उच्च शिक्षा विभाग ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए लिया है. लेकिन स्नातक स्तर के छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए आज से टीवी (दूरदर्शन) पर कक्षाएं शुरू हो गईं हैं. छात्रों की क्लास न छूटे इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया था.

ससुराल वाले कहते उर्दू-अरबी सीखो, भागकर मायके पहुंची महिला, बोली- ''हिंदू हूं, वहीं रहूंगी''

सुबह 7 बजे से 8 बजे तक संचालित हुईं कक्षाएं
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश में कॉलेजों की पहली कक्षाएं 1 दिसंबर को सुबह 7 बजे से संचालित की गई, जबकि दूसरी क्लास 8 बजे संचालित हुई. सभी छात्रों ने घर बैठे इन कक्षाओं को अटेंड किया.

हर दिन चलेंगी दो विषयों की कक्षाएं
आदेश के मुताबिक कॉलेजों में हर दिन 2 विषयों की कक्षाएं संचालित की जाएंगी. जिसके लिए 1-1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक विषय का लेक्चर संबंधित विषय के प्रोफेसर ही देंगे. 

शिवराज-सिंधिया की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन, ये विधायक हैं मंत्री पद के दावेदार

जिनके पास नहीं हैं टीवी उनके लिए है खास इंतजाम
जिन छात्रों के घर में टीवी नहीं है, उनके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने खास इंतजाम किया है. आदेश के मुताबिक ऐसे छात्रों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर टीवी की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्हें व्हाट्सऐप आदि पर भी क्लासेज का रिकॉर्डेड वीडियो भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 

Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड​

`पुलिसिया योगा` गुंडों के लिए अनोखा अभियान, थाने में लगाओ हाजिरी करो व्यायाम, नहीं आए तो जुलूस का इंतजाम​

VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार​

Watch Live TV-

Trending news